Salman Khan से ईद पर टकराएंगे John Abraham तो बॉलीवुड एक्टर बोले- अब तख्त पलटने वाला है...

ईद 2021 (Eid 2021) पर बॉक्स ऑफिस पर सलमान खान (Salman Khan) की 'राधे (Radhe)' को टक्कर देने के लिए जॉन अब्राहम (John Abraham) लेकर आ रहे हैं 'सत्यमेव जयते 2 (Satyamev Jayate)'

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
ईद 2021 (Eid 2021) पर सलमान खान (Salman Khan) और जॉन अब्राहम (John Abraham) की टक्कर
नई दिल्ली:

सलमान खान (Salman Khan) हर साल ईद पर फिल्म रिलीज करते हैं और अधिकतर निर्माता भाईजान को सिंगर रिलीज करने देते हैं. पिछले साल कोरोना वायरस लॉकडाउन की वजह से सलमान खान अपनी कोई फिल्म रिलीज नहीं कर पाए थे. लेकिन इस साल वह ईद पर सोलो रिलीज नहीं कर पाएंगे. सलमाम खान की 'राधे (Radhe)' ईद के मौके पर रिलीज होने जा रही है. लेकिन अब जॉन अब्राहम (John Abraham) की फिल्म 'सत्यमेव जयते (Satyamev Jayate)' को लेकर ऐलान हुआ है कि फिल्म 13 मई यानी ईद (Eid 2021) के मौके पर रिलीज होगी. इस तरह दो एक्शन फिल्में एक ही दिन टकराएंगी. इसे लेकर सोशल मीडिया पर रिएक्शन आने भी शुरू हो गए हैं. बॉलीवुड एक्टर कमाल आर खान (KRK) ने इसे लेकर ट्वीट किया है और सलमान खान को लेकर तंज भी कसा है. 

सलमान खान (Salman Khan) और जॉन अब्राहम (John Abraham) के ईद 2021 पर बॉक्स ऑफिस पर होने वाली इस जंग को लेकर एक्टर कमाल आर खान ने ट्वीट किया है, 'जॉन अब्राहम ईद पर सलमान खान को चैलेंज कर रहे हैं और यह इस बात का सबूत है कि टाइगर बुड्ढा हो चुका है. तो अब बुड्ढा टाइगर से कोई नहीं डरता है. यह एकदम साफ है कि कि अब तख्त पलटने वाला है. और टाइगर का जंगल में जाकर घास खाने का वक्त आ चुका है.'

Advertisement
Advertisement

बता दें कि मिलाप मिलन झवेरी की 'सत्यमेव जयते 2' में जॉन अब्राहम डबल रोल में नजर आएंगे. फिल्म का शानदार पोस्टर रिलीज कर दिया गया है जिसमें जॉन दो अवतारों में नजर आ रहे हैं. इस एक्शन ड्रामा में जॉन के अपॉजिट दिव्या खोसला कुमार होंगी. 'सत्यमेव जयते 2' को 13 मई को ईद के मौके पर रिलीज किया जाएगा.' सत्यमेव जयते 2' का निर्माण भूषण कुमार, कृष्ण कुमार की टी-सीरीज और मोनिशा आडवाणी, मधु भोजवानी और निखिल आडवाणी की एम्मे एंटरटेनमेंट ने किया है

Advertisement
Featured Video Of The Day
Jharkhand में क्यों नहीं मिला 40 लाख से अधिक लोगों को पेंशन? एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे पक्ष-विपक्ष
Topics mentioned in this article