8 दिन में वसूल लिया बजट, हर दिन छाप रही नोट, रिलीज से पहले कई ओटीटी प्लेटफॉर्म ने किया था रिजेक्ट

The Diplomat Box Office: 14 मार्च 2025 में जॉन अब्राहम की लेटेस्ट फिल्म द डिप्लोमैट सिनमाघरों में रिलीज हुई थी, जिसने 8 दिनों में बजट की कमाई बॉक्स ऑफिस पर वसूल ली है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
The Diplomat Box Office Collection: द डिप्लोमैट को ओटीटी प्लेटफोर्मों ने दिया रिजेक्ट
नई दिल्ली:

द डिप्लोमैट एक पॉलिटिकल थ्रिलर फिल्म है, जिसे शिवम नय्यर ने डायरेक्ट किया है. वहीं जॉन अब्राहम लीड रोल में नजर आ रहे हैं. यह फिल्म रियल घटनाओं पर आधारित है, जिसमें भारत-पाकिस्तान संबंधों, कूटनीति और राजनयिकों के बीच चल रहे व्यक्तिगत संघर्षों के विषयों को दर्शाया गया है. इस फिल्म को ऑडियंस और क्रिटिक्स से पॉजीटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है. लेकिन हाल ही में पिंकविला से बातचीत में जॉन ने खुलासा किया कि कैसे फिल्म को ओटीटी प्लेटफार्मों द्वारा रिजेक्ट कर दिया गया क्योंकि उन्हें लगा कि यह काफी अच्छी नहीं थी.

ओटीटी प्लेटफॉर्म ने नहीं खरीदी ये फिल्म

एक्टर ने कहा, "स्टूडियो से भरोसा उठ जाता है. इसलिए जब कोई स्टूडियो कोई फ़िल्म देखता है तो वह OTT पर चला जाता है क्योंकि स्टूडियो इसे OTT चैनल पर भेजकर जोखिम कम करना चाहता है. कुछ OTT चैनलों ने द डिप्लोमैट को इसलिए मना कर दिया क्योंकि उन्हें यह बहुत अच्छी नहीं लगी. उन्हें यह पसंद नहीं आई. उन्होंने फ़िल्म को रिजेक्ट कर दिया. उन्होंने इसे बाहर फेंक दिया."

आगे जॉन ने बताया कि द डिप्लोमैट से किसी को कोई उम्मीद नहीं थी और फिल्म के रिस्पॉन्स ने उन स्टूडियो और ओटीटी प्लेटफार्मों को गलत साबित कर दिया है जिन्होंने फिल्म को रिजेक्ट कर दिया था. उन्होंने कहा, "द डिप्लोमैट के बारे में सबसे अच्छी बात यह है कि हर किसी की उम्मीदें जीरो थीं. इसलिए, शून्य से, जब आप दो-तीन पर नहीं जाते हैं, लेकिन आप सीधे 10 पर जाते हैं, तो लोग कहते हैं, 'ओह, वाह, यह क्रेजी है.' लोग मेरे पास आते हैं और मुझसे कहते हैं, 'क्या इस स्टूडियो को पता है कि उनके पास पिछले दस वर्षों में सबसे अच्छी फिल्म है?' यह मेरे लिए एक जीत है."

गौरतलब है कि द डिप्लोमैट को जॉन के जेए एंटरटेनमेंट ने टीसीरीज, सीता फिल्मस के राकेश डांग, विपुल डी शाह, अश्विन वार्दे, वकाओ फिल्मस के राजेश बहल और फॉर्चून पिक्चर्स के समीर दीक्षित और जतिश वर्मा ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो 20 करोड़ के बजट  में बनी द डिप्लोमैट ने 26.8 करोड़ की वर्ल्डवाइड कमाई हासिल कर ली है. जबकि भारत में आंकड़ा 20.40 करोड़ 8 दिन में फिल्म ने कमाया है.  

Featured Video Of The Day
Pollution के मुद्दे पर Nagina MP Chandrashekhar Azad ने संसद में किया प्रदर्शन | Parliament Session