जॉन अब्राहम का 'सत्यमेव जयते 2' के पोस्टर में धांसू अंदाज, इस दिन रिलीज होगी फिल्म

जॉन अब्राहम और दिव्या खोसला कुमार अभिनीत बहुप्रतीक्षित फिल्म 'सत्यमेव जयते 2' अब 25 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

विज्ञापन
Read Time: 9 mins
जॉन अब्राहम की 'सत्यमेव जयते 2' की रिलीज डेट का ऐलान
नई दिल्ली:

जॉन अब्राहम और दिव्या खोसला कुमार अभिनीत बहुप्रतीक्षित फिल्म 'सत्यमेव जयते 2' अब 25 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. 'सत्यमेव जयते' को मिली अपार सफलता को देख, मेकर्स अब दोगुना एक्शन, मनोरंजन और डायलॉग से भरपूर 'सत्यमेव जयते 2' लेकर आ रहे हैं. फिल्म की आधिकारिक घोषणा कर मेकर्स ने दर्शकों को उत्साहित कर दिया है. बहुचर्चित इस फिल्म की झलक देखने के लिए अब प्रशंसकों को ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा क्योंकि निर्माताओं ने जानकारी दी है कि फिल्म का ट्रेलर रिलीज के ठीक एक महीना पहले यानी 25 अक्तूबर को रिलीज़ किया जाएगा.

भूषण कुमार, कृष्ण कुमार की टी-सीरीज, मोनिशा आडवाणी, मधु भोजवानी और निखिल आडवाणी की एम्मे एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित, मिलाप मिलन झवेरी निर्देशित, जॉन अब्राहम और दिव्या खोसला कुमार द्वारा अभिनीत, 'सत्यमेव जयते 2' में जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा. वैसे भी 'सत्यमेव जयते 2' के पोस्टर ने फैन्स के बीच थ्रिल पैदा कर दिया है. जॉन अब्राहम की शानदार बॉडी इस वीडियो में देखी जा सकती है. उन्होंने अपने दोनों हाथों से दो लोगों को उठा रखा है. उनके इस अंदाज को फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं और उनकी जमकर तारीफ भी कर रहे हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Jammu Kashmir Kishtwar Encounter: किश्तवाड़ में आतंक के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन, एक आतंकी ढेर