'पठान' की कामयाबी पर जॉन अब्राहम हैं बेहद खुश, बोले- शाहरुख खान का प्यार पाना

पठान फिल्म की कामयाबी को लेकर फिल्म के एक्टर लगातार अपना रिएक्शन दे रहे हैं और अब जॉन अब्राहम ने शाहरुख खान और फिल्म को लेकर यह बात कही है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
पठान की कामयाबी पर जॉन अब्राहम ने कही यह बात
नई दिल्ली:

सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित यशराज फिल्म्स की पठान ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर बन गई है. यह पहले से ही हिंदी सिनेमा के इतिहास में दुनिया भर में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म है, जिसने अब तक 1003 करोड़ की कमाई कर ली है. हिंदी संस्करण के साथ भारत में गौरवपूर्ण 500 करोड़ (नेट) क्लब में प्रवेश करने वाली पहली हिंदी फिल्म बनकर आश्चर्यजनक उपलब्धि दर्ज कराई है. जॉन अब्राहम के पठान में निभाए गए किरदार को भी फैन्स लंबे समय तक याद रखेंगे. जिसे खूब सराहा गया है.

जॉन अब्राहम बताते हैं, 'यह न केवल फिल्म और पठान की पूरी टीम के लिए बल्कि हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के लिए भी एक ऐतिहासिक पल है. मैं रोमांचित हूं कि हमने पठान के साथ विश्व स्तर पर भारतीयों और हिंदी सिनेमा के प्रेमियों का मनोरंजन किया है. यह एक बड़ी उपलब्धि है जिसने नए मानक स्थापित किए हैं. टीमवर्क हमेशा मायने रखता है...मैं इसमें शामिल सभी लोगों के लिए बहुत खुश हूं. इतिहास का हिस्सा होने और सभी का प्यार पाने के साथ-साथ आदि (निर्माता आदित्य चोपड़ा) और शाहरुख खान का प्यार पाना, मेरे लिए इसे स्पेशल बनाता है.'

पठान में जॉन अब्राहम और शाहरुख खान के अलावा दीपिका पादुकोण, आशुतोष राणा और डिम्पल कपाड़िया भी हैं. फिल्म को सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया है जबकि प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Blood Donate कर बचाई 20 लाख जानें, सबसे बड़े ब्लड डोनर के खून में क्या था खास? James Harrison