द डिप्लोमैट 14 मार्च, 2025 को सिनेमाघरों में आई. इस फिल्म में जॉन अब्राहम और सादिया खतीब के साथ कुमुद मिश्रा और शारिब हाशमी भी हैं. भारत-पाकिस्तान रिश्तों के बैकड्रॉप पर बनी द डिप्लोमैट ने आज (18 मार्च) सिनेमाघरों में अपने पांच दिन पूरे कर लिए हैं. शिवम नायर के डायरेक्शन में बनी द डिप्लोमैट ने बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक की परफॉर्म किया है. होली के त्योहार के साथ ही इस पॉलिटिकल एक्शन थ्रिलर ने भारत में अपने पहले वीकएंड पर 13.25 करोड़ रुपये की कमाई की. 5वें दिन जॉन अब्राहम की फिल्म की कमाई में थोड़ी गिरावट देखने को मिली. रिपोर्ट्स के अनुसार हाल ही में रिलीज हुई इस फिल्म से पहले मंगलवार (18 मार्च) को 1.2 करोड़ रुपये की कमाई की उम्मीद है. इसने पिछले चार दिनों में 14.5 करोड़ रुपये कमाए हैं.
अब अगर फिल्म के बजट के हिसाब से कमाई को देखा जाए तो फिल्म नुकसान में ही है. The Diplomat का बजट करीब 50 करोड़ बताया जा रहा है. इस हिसाब से अगर कमाई देखें तो 14.5 करोड़ बड़ा ही छोटा आंकड़ा है. जिस रफ्तार से फिल्म आगे बढ़ रही है उससे तो उम्मीदें कम ही होती दिख रही हैं. विक्की कौशल की छावा भी थियेटर में है और लोग इसे देखने जा भी रहे हैं. ऐसे में द डिप्लोमैट के लिए मुसीबतें कम नहीं हैं.
लगातार फ्लॉप दे रहे हैं जॉन अब्राहम
जॉन अब्राहम के रिपोर्ट कार्ड पर नजर डालें तो काफी लंबे समय से जॉन लगातार फ्लॉप फिल्में ही दे रहे हैं. पिछले पांच सालों की बात करें तो साल 2021 में आई मुंबई सागा फ्लॉप रही. इसके बाद सत्यमेव जयते-2, अटैक, एक विलेन रिटर्न्स, वो भी दिन थे, वेदा सभी फ्लॉप ही रही हैं. अब द डिप्लोमैट से कुछ उम्मीदें थीं लेकिन ये फिल्म बजट वसूलती नजर नहीं आ रही है.