Akshara Singh: मोटरसाइकिल पर होली मनाने आई अक्षरा सिंह, जोगीरा सा रा रा सुना तो भूल जाएंगे शोले का 'होली के दिन' गाना

Akshara Singh: कब है होली? साल 2025 में होली 14 मार्च को है, इससे पहले भोजपुरी सिंगर और एक्ट्रेस अक्षरा सिंह होली सॉन्ग जोगीरा सा रा रा लेकर आई हैं जो खूब पसंद किया जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Akshara Singh: अक्षरा सिंह का होली सॉन्ग हुआ रिलीज
नई दिल्ली:

Akshara Singh New Holi Song: कब है होली? हर किसी की जुबान पर अकसर यही सवाल रहता है. होली 2025 इस साल 14 मार्च को होगी. अभी होली की दस्तक में कुछ समय बचा है लेकिन भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में होली की धूम शुरू हो गई है, और इसी कड़ी में एक्ट्रेस-सिंगर अक्षरा सिंह का नया होली स्पेशल गाना जोगीरा सा रा रा रिलीज होते ही खूब धमाल मचा रहा है. इस गाने में टीवी एक्टर विशाल आदित्य सिंह और अक्षरा सिंह की जोड़ी नजर आ रही है, जिसे दर्शकों का खूब प्यार भी मिल रहा है. इस भोजपुरी सॉन्ग गाने को अक्षरा सिंह ने सुगम सिंह के साथ गाया है. इस भोजपुरी होली सॉन्ग में होली के रंग, मस्ती और धमाल साफ झलक रहा है, वहीं विशाल और अक्षरा की केमिस्ट्री भी फैंस को खूब लुभा रही है.

भोजपुरी होली सॉन्ग जोगीरा सा रा रा के बोल छोटू यादव ने लिखे हैं और इसका संगीत लक्ष्मीकांत एल.के ने तैयार किया है. गाने के निर्देशक मोहित यादव हैं. कोरियोग्राफी मोहित यादव की है. इस भोजपुरी सॉन्ग के रिलीज के मौके पर अक्षरा सिंह ने कहा, 'कहते हैं, एक बिहारी सब पर भारी. जब सारे बिहारी साथ हों तो धमाल तय है. यही जोश और मस्ती आपको इस गाने में देखने को मिलेगी.' 

अक्षरा सिंह होली सॉन्ग

वहीं, पहली बार भोजपुरी सॉन्ग में नजर आ रहे विशाल आदित्य सिंह ने कहा, 'भोजपुरी सिनेमा और म्यूजिक का क्रेज हर दिन बढ़ रहा है. अक्षरा सिंह के साथ काम करने का अनुभव शानदार रहा, और मुझे खुशी है कि दर्शक इस गाने को पसंद कर रहे हैं.' भोजपुरी होली सॉन्ग जोगीरा सा रा रा को अक्षरा सिंह के यूट्यूब चैनल पर सुना जा सकता है. 

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: टीम मोदी की रणनीति...5 प्वाइंट से मिलेगी जीत? | Bihar News | PM Modi