'जो जीता वही सिकंदर' में Ayesha Jhulka ने 'पहला नशा' सॉन्ग से जीत लिया था दिल, ताजा तस्वीरों से फैन्स हुए हैरान

Ayesha Jhulka की1992 में दो फिल्में आई थीं, दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाने में कामयाब रही थी. एक फिल्म स्कूल के दिनों की यादगार कहानी थी तो दूसरी फिल्म मर्डर मिस्ट्री थी.

विज्ञापन
Read Time: 9 mins
आयशा जुल्का की ताजा तस्वीरें
नई दिल्ली:

Ayesha Jhulka की1992 में दो फिल्में आई थीं, दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाने में कामयाब रही थी. एक फिल्म स्कूल के दिनों की यादगार कहानी थी तो दूसरी फिल्म मर्डर मिस्ट्री थी. पहली फिल्म आमिर खान की Jo Jeeta Wohi Sikandar थी तो दूसरी फिल्म अक्षय कुमार की 'खिलाड़ी' थी. यह दोनों ही फिल्में हिंदी फिल्मों की जर्नी में खास महत्व रखती है. इन फिल्मों में आयशा जुल्का की शानदार एक्टिंग थी. जी हां, आयशा जुल्का की पहली फिल्म सलमान खान के साथ 'कुर्बान' थी. लेकिन Ayesha Jhulka को असली पॉपुलैरिटी इन्हीं दो फिल्मों से मिली थी. 

आयशा जुल्का का जन्म 28 जुलाई, 1972 को जम्मू और कश्मीर के श्रीनगर में हुआ था. आयशा जुल्का ने सफल फिल्मी करियर के बाद 2003 में समीर वाशी से शादी कर ली.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Taliban ने लूटे पाक के टैंक-हथियार! जंग रोकने पाक रोया| | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon