जिम्मी शेरगिल के बेटे वीर के आगे इब्राहिम-आर्यन भी लगेंगे फीके, एक्टर ने लाडले के बर्थडे पर शेयर की दिल छू लेने वाली फोटो

मोहब्बतें एक्टर जिम्मी शेरगिल ने इंस्टाग्राम पर बेटे वीर शेरगिल की फोटो शेयर कर बर्थडे की बधाई दी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Jimmy Shergill Son Veer Photo: जिम्मी शेरगिल ने बेटे वीर के बर्थडे पर शेयर किया पोस्ट
नई दिल्ली:

मोहब्बतें फिल्म के करण का किरदार निभाकर फैंस के दिलों पर राज करने वाले एक्टर जिम्मी शेरगिल बॉलीवुड का जाना माना नाम हैं. उन्होंने साल 2000 से अब तक कई फिल्मों में काम किया, जिसमें दिल है तुम्हारा, आजाम, साहेब बीवी और गैंगस्टर और सिकंदर का मुकद्दर जैसी फिल्मों का नाम है. वहीं आज वह ओटीटी पर भी अपनी फिल्मों और सीरीज से छाए हुए हैं. जबकि सोशल मीडिया पर वह फैंस के साथ अपडेट शेयर करते हैं. इसी बीच उन्होंने एक पोस्ट शेयर किया, जो तेजी से वायरल हो रहा है. यह उनके बेटे वीर शेरगिल के बर्थडे का पोस्ट है.

इंस्टाग्राम पर बेटे वीर की एक तस्वीर शेयर करते हुए एक्टर ने लिखा, जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं वीर. वाहेगुरु आपको आशीर्वाद दें और सर्वशक्तिमान की कृपा से आपकी सभी इच्छाएं पूरी हों .. हम आपसे प्यार करते हैं. इस फोटो को देखते ही सेलेब्स और फैंस ने हार्ट इमोजी शेयर करते हुए स्टारकिड को जन्म दिन की बधाई दी है. 

Advertisement

यह पहली बार नहीं है जब जिम्मी शेरगिल ने बेटे के साथ तस्वीर शेयर की है. इससे पहले भी वह वेकेशन की तस्वीरों में वीर शेरगिल के साथ नजर आ चुके हैं. वहीं फैंस उनके बेटे की तारीफ कर चुके हैं. गौरतलब है कि 20 वर्षीय वीर शेरगिल सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं और उनके इंस्टाग्राम पर हजारों फॉलोअर्स हैं. अक्सर वीर अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं. उनकी तस्वीरों को देखकर आपको जिम्मी की भी एक झलक जरूर नजर आएगी. वो भी अपने पिता की ही तरह काफी चार्मिंग दिखते हैं.

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan Attacked: सैफ अली खान पर हुए हमला के बाद Rakhi Sawant का तीखा सवाल | NDTV India