पहले किया इग्नोर फिर जब श्रद्धा कपूर ने दिखाया बडप्पन तो माफी मांगने लगा ये डायरेक्टर

श्रद्धा कपूर अपनी फिल्म स्त्री-2 की सक्सेस को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. इस बीच ऐसा क्या हुआ था जो आलिया भट्ट की जिगरा के डायरेक्टर अब श्रद्धा से माफी मांग रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जिगरा के डायरेक्टर ने श्रद्धा कपूर से मांगी माफी
नई दिल्ली:

फिल्म मेकर वासन बाला भले ही स्त्री 2 की अप्रीसिएशन पोस्ट में श्रद्धा कपूर का नाम लेना भूल गए हों लेकिन वो बाला और आलिया भट्ट की आने फिल्म जिगरा के टीजर की तारीफ करने से नहीं चूकीं. श्रद्धा की पोस्ट के बाद वासन बाला ने श्रद्धा के फैन्स से इस चूक के लिए माफी मांगी. श्रद्धा ने रविवार (8 सितंबर) को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर आलिया और वेदांग रैना के शेयर किए गए जिगरा के टीजर को फिर से पोस्ट किया. उन्होंने इसके साथ लिखा, "ये तो थिएटर में भाई के साथ देखना है और फिर अपने एक्टर-भाई सिद्धांत कपूर को टैग किया. उन्होंने यह भी जोड़ा, "क्या कमाल की लड़की है (वाह इमोजी) @आलियाभट्ट क्या शानदार ट्रेलर है (क्या अद्भुत ट्रेलर है) (आग वाली इमोजी) @वासनबाला." 

वासन ने श्रद्धा की इस तारीफ का जवाब इंस्टाग्राम स्टोरीज पर रीपोस्ट करके दिया. उन्होंने इसके साथ लिखा, "थैंक्यू श्रद्धा, उम्मीद है कि आप और सिद्धांत भी फिल्म को इंजॉय करेंगे और इससे कोई कनेक्शन नहीं है लेकिन मैं इस मौके पर बात करना चाहूंगा- आपके फैन्स से माफी. भूल चूक माफ." आलिया ने भी अपनी स्टोरीज पर श्रद्धा की तारीफ को रीपोस्ट किया और जवाब दिया, "हाहाहा थैंक यू माय ब्लॉकबस्टर स्त्री."

वासन बाला ने क्यों मांगी माफी ?

पिछले महीने जब अमर कौशिक की हॉरर कॉमेडी स्त्री 2 ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाना शुरू किया तो वासन ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर टीम को बधाई दी. उन्होंने फिल्म की पूरी कोर टीम का जिक्र किया. इसमें एक्टर राजकुमार राव, अभिषेक बनर्जी, अपारशक्ति खुराना, पंकज त्रिपाठी, डायरेक्टर अमर कौशिक, प्रोड्यूसर दिनेश विजान और राइटर नीरेन भट्ट शामिल थे लेकिन श्रद्धा को शामिल करने से चूक गए. एक्ट्रेस के फैन्स वासन के पीछे पड़ गए थे खासकर जब वे स्त्री 2 की सक्सेस के बाद क्रेडिट वॉर के दौरान श्रद्धा के लिए पैरवी कर रहे थे.

Featured Video Of The Day
Constitution Club Election 2025: Rajiv Pratap Rudy का दबदबा बरकरार, Sanjeev Balyan हारे | Result