'कभी खुशी कभी गम' में शाहरुख खान और काजोल का बेटा कृष बड़ा होकर दिखता हैंडसम हंक, लेटेस्ट PHOTOS देख फैंस बोले- सुपर क्यूट

करण जौहर की 'कभी खुशी, कभी गम' को 20 साल से भी ज्यादा समय हो गया है. इस फिल्म में शाहरुख खान और काजोल का क्यूट बेटा कृष तो आपको याद ही होगा. वहीं कृष अब बड़ा हो गया है और अब काफी गुड लुकिंग और स्मार्ट दिखता है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
'कभी खुशी कभी गम' में शाहरुख खान और काजोल का बेटा कृष बड़ा होकर दिखता हैंडसम हंक
नई दिल्ली:

अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, शाहरुख खान, काजोल, ऋतिक रोशन और करीना कपूर  स्टारर फिल्म कभी ख़ुशी कभी ग़म... 2001 में आई थीं. यह एक फैमिली ड्रामा फिल्म थी जो काफी पसंद की गई. यह करण जौहर द्वारा लिखित और निर्देशित थी और इसका निर्माण यश जौहर ने किया था. यह फिल्म देश ही नहीं विदेशों में भी काफी पसंद की गई थी. भारत के बाहर यह फ़िल्म सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फ़िल्म थी. फिल्म ने फ़िल्मफ़ेयर पुरस्कार समेत कई पुरस्कार जीते. 

करण जौहर की सर्वाधिक पसंद किए जाने वाले फिल्मों में एक कभी खुशी, कभी गम को 20 साल से भी ज्यादा समय हो गया है. इस फिल्म के किरदार और डायलॉग्स लंबे समय तक लोगों की जुबान पर रहा. इस फिल्म में शाहरुख खान और काजोल का क्यूट बेटा कृष तो आपको याद ही होगा. वहीं कृष अब बड़ा हो गया है और अब काफी गुड लुकिंग और स्मार्ट दिखता है. 

Advertisement
Advertisement

इस फिल्म में कृष का रोल जिब्रान खान ने किया था. अब वह एक फिटनेस फ्रीक हैं. उनके सिक्स-पैक एब्स, ब्रॉड शोल्डर और एथलेटिक फ्रेम के साथ बिल्कुल पहचान नहीं पाएंगे कि यह वहीं नन्हा कृष है. जिब्रान के इंस्टाग्राम पर अच्छे खासे फॉलोअर्स हैं. उनके अब तक एक लाख 40 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हो चुके हैं.

Advertisement
Advertisement

उन्होंने कई फिल्मों के लिए ऑडिशन दिए हैं और उन्हें इंतजार है किसी अच्छे रोल का. जिब्रान मार्शल आर्ट्स, कथक और घुड़सवारी की ट्रेनिंग ले चुके हैं. वहीं शामक डावर के डांस स्टूडियों में डांस सीख चुके हैं. वर्कफ्रंट की बात करें तो जिब्रान एक प्रोफेसनल डांसर हैं. वह अपने पिता की डांस एकेडमी में डांस सिखाते हैं. वहीं उन्होंने रणबीर कपूर की फिल्म ब्रह्मास्त्र में सहायक निर्देशक के रूप में भी काम किया है.
 

मुंबई : सिद्धार्थ मल्होत्रा ने फैंस के साथ क्लिक कराई फोटो

Featured Video Of The Day
India-Pakistan Tension: कैसे पाकिस्तान को सिखाया सबक? Indian Army ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में बताया