मासूम चेहरा, प्यारी सी मुस्कराहट...खूबसूरती की मिसाल थीं जिया खान, देखें बिग बी की हीरोइन की सबसे खूबसूरत तस्वीरें

जिया खान भले ही अब इस दुनिया में न हों, लेकिन उनका मासूम सा चेहरा और प्यारी सी मुस्कराहट आज भी लोगों को याद है. जिया खान की कुछ खूबसूरत तस्वीरें आज की इस पोस्ट में हम आपके लिए लेकर आए हैं, जिन्हें देखने के बाद यकीनन आप भी उनकी सादगी के कायल हो जाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
जिया खान की बेस्ट तस्वीरें
नई दिल्ली:

जिया खान बॉलीवुड के सिनेमाई पर्दे पर किसी ख्वाब की तरह आईं और किसी सपने की तरह चूर चूर हो कर बहुत दूर चली गईं. अपने पहली ही फिल्म के जरिए जिया खान दर्शकों के दिल में उतर चुकी थीं. उनकी अलहदा सी खूबसूरती, संवाद अदायगी का अलग तरीका और कुछ अदाएं फैन्स को खासी पसंद आईं. पर अफसोस की बॉलीवुड ने उन्हें अपना हुनर दिखाने का ज्यादा मौका नहीं दिया या वो खुद मौके नहीं ढूंढ पाईं. और एक दिन एक बुरी खबर के साथ जिया खान फिल्मों की चकाचौंध भरी दुनिया में ओझल होकर रह गईं.

जिया खान एक इंग्लिश अमेरिकन एक्ट्रेस थीं, जिनका जन्म ही न्यूयॉर्क में हुआ था. हालांकि उनके माता पिता की जड़ें भारत से जुड़ी रहीं. शायद यही प्यार उन्हें बॉलीवुड तक खींच लाया.

जिया खान के फिल्मी सफर की शुरुआत राम गोपाल वर्मा की एक फिल्म निशब्द से हुई. करियर की शुरुआत फिल्म में ही उन्हें अमिताभ बच्चन जैसे कलाकार का साथ मिला. इस फिल्म के लिए जिया खान को फिल्म फेयर अवॉर्ड फॉर बेस्ट फीमेल डेब्यू भी मिला.

Advertisement

आमिर खान की गजनी में भी जिया खान ने अहम भूमिका अदा की. ये फिल्म उस साल यानी कि 2008 की हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म थी.

Advertisement

दो साल तक फिल्मी पर्दे से गायब रहने के बाद जिया खान 2010 में हाउसफुल में भी नजर आईं. ये रोमांटिक कॉमेडी फिल्म भी उस साल की हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म थी.

Advertisement

3 जून 2013 को  25 साल की जिया खान का शरीर उनके घर में ही फांसी के फंदे पर झूलता दिखाई दिया. छह पन्नों का एक सुसाइड नोट भी मिला, जिसके मुताबिक शक की सुई जिया खान के कथित बॉयफ्रेंड सूरज पंचोली की तरफ घूमी. हालांकि मौत के कई साल बाद साल 2023 में इस मुकदमे से सूरज पंचोली को राहत मिली और वो बरी कर दिए गए.

ये भी देखें: मैचिंग पैंट के साथ पेयर किए गए बैंड्यू में शानदार दिखीं दिशा पाटनी

Featured Video Of The Day
Champions Trophy 2025 Update: भारत किस देश में खेलेगा चैंपियंस ट्रॉफी, PCB ने लिया फैसला