मासूम चेहरा, प्यारी सी मुस्कराहट...खूबसूरती की मिसाल थीं जिया खान, देखें बिग बी की हीरोइन की सबसे खूबसूरत तस्वीरें

जिया खान भले ही अब इस दुनिया में न हों, लेकिन उनका मासूम सा चेहरा और प्यारी सी मुस्कराहट आज भी लोगों को याद है. जिया खान की कुछ खूबसूरत तस्वीरें आज की इस पोस्ट में हम आपके लिए लेकर आए हैं, जिन्हें देखने के बाद यकीनन आप भी उनकी सादगी के कायल हो जाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
जिया खान की बेस्ट तस्वीरें
नई दिल्ली:

जिया खान बॉलीवुड के सिनेमाई पर्दे पर किसी ख्वाब की तरह आईं और किसी सपने की तरह चूर चूर हो कर बहुत दूर चली गईं. अपने पहली ही फिल्म के जरिए जिया खान दर्शकों के दिल में उतर चुकी थीं. उनकी अलहदा सी खूबसूरती, संवाद अदायगी का अलग तरीका और कुछ अदाएं फैन्स को खासी पसंद आईं. पर अफसोस की बॉलीवुड ने उन्हें अपना हुनर दिखाने का ज्यादा मौका नहीं दिया या वो खुद मौके नहीं ढूंढ पाईं. और एक दिन एक बुरी खबर के साथ जिया खान फिल्मों की चकाचौंध भरी दुनिया में ओझल होकर रह गईं.

जिया खान एक इंग्लिश अमेरिकन एक्ट्रेस थीं, जिनका जन्म ही न्यूयॉर्क में हुआ था. हालांकि उनके माता पिता की जड़ें भारत से जुड़ी रहीं. शायद यही प्यार उन्हें बॉलीवुड तक खींच लाया.

Advertisement
Advertisement

जिया खान के फिल्मी सफर की शुरुआत राम गोपाल वर्मा की एक फिल्म निशब्द से हुई. करियर की शुरुआत फिल्म में ही उन्हें अमिताभ बच्चन जैसे कलाकार का साथ मिला. इस फिल्म के लिए जिया खान को फिल्म फेयर अवॉर्ड फॉर बेस्ट फीमेल डेब्यू भी मिला.

Advertisement
Advertisement

आमिर खान की गजनी में भी जिया खान ने अहम भूमिका अदा की. ये फिल्म उस साल यानी कि 2008 की हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म थी.

दो साल तक फिल्मी पर्दे से गायब रहने के बाद जिया खान 2010 में हाउसफुल में भी नजर आईं. ये रोमांटिक कॉमेडी फिल्म भी उस साल की हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म थी.

3 जून 2013 को  25 साल की जिया खान का शरीर उनके घर में ही फांसी के फंदे पर झूलता दिखाई दिया. छह पन्नों का एक सुसाइड नोट भी मिला, जिसके मुताबिक शक की सुई जिया खान के कथित बॉयफ्रेंड सूरज पंचोली की तरफ घूमी. हालांकि मौत के कई साल बाद साल 2023 में इस मुकदमे से सूरज पंचोली को राहत मिली और वो बरी कर दिए गए.

ये भी देखें: मैचिंग पैंट के साथ पेयर किए गए बैंड्यू में शानदार दिखीं दिशा पाटनी

Featured Video Of The Day
Holi 2025: Sambhal के CO Anuj Chaudhary की नसीहत: जुमा साल में 52 बार आता है, होली 1 बार