अमिताभ बच्चन की फिल्म 'झुंड' बीते 4 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. अमिताभ बच्चन जैसा बड़ा स्टार होने के बावजूद फिल्म की ओपनिंग कुछ खास नहीं रही. पहले दिन फिल्म ने 1.50 करोड़, दूसरे दिन 2.10 करोड़, तीसरे दिन 2.90 और चौथे दिन 2 करोड़ रुपए कमाए. बात करें पांचवें दिन की तो अनुमान लगाए जा रहे हैं कि फिल्म ने मंगलवार को उछाल दिखाते हुए 2.50 करोड़ का कलेक्शन किया होगा. यानी झुंड की कुल कमाई अब तक तकरीबन 10 करोड़ के आसपास हो गई है.
फिल्म में स्पोर्ट्स कोच बने हैं अमिताभ बच्चन
फिल्म झुंड में अमिताभ बच्चन का रोल लोगों को काफी पसंद आ रहा है. यह कहना गलत नहीं होगा कि अमिताभ बच्चन ने अपने शानदार अभिनय से लोगों का दिल एक बार फिर जीत लिया है. फिल्म में अमिताभ बच्चन ने स्पोर्ट्स कोच विजय बोराड़े के रूप में अपनी एक अलग छाप छोड़ी है. फिल्म विजय बरसे की जिंदगानी से प्रेरित है, जो 'स्लम सॉकर' एनजीओ के संस्थापक हैं. निर्देशक नागराज पोपटराव मंजुले ने झुंड की कहानी, स्क्रिन प्ले और डायलॉग लिखे हैं. इतना ही नहीं, उन्हें फिल्म में अभिनय करते हुए भी देखा गया है.
बात करें अमिताभ बच्चन की तो वे अपने सराहनीय काम से दर्शकों को इम्प्रेस करने में कामयाब हुए हैं. अमिताभ बच्चन को आखिरी बार इमरान हाशमी के साथ फिल्म चेहरे में देखा गया था. जल्द ही वे रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के साथ ब्रह्मास्त्र में भी दिखाई देंगे. इसके अलावा रनवे 34 भी उनकी अपकमिंग फिल्म है.
ये भी देखें: मुंबई में आउटिंग करती दिखीं शिल्पा शेट्टी और अनन्या पांडे