अपनी फिल्म 'बवाल' की शूटिंग में बिजी जाह्नवी कपूर काम के साथ ही जमकर कर रहीं मस्ती, शेयर कीं तस्वीरें

एम्स्टर्डम और पोलैंड जैसे लोकेशन्स पर शूट कर रहीं जाह्नवी लगातार फैंस के लिए वहां ली गई तस्वीरें और वीडियोज शेयर कर रही हैं, जिन्हें देख अंदाजा लगाया जा सकता है कि शूटिंग के दौरान वे खूब मस्ती धमाल भी कर रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
फॉरेन लोकेशन्स से जाह्नवी कपूर ने शेयर की फोटोज
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) और वरुण धवन (Varun Dhawan) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'बवाल' के लिए शूटिंग में व्यस्त हैं, जिसे नितेश तिवारी डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म की शूटिंग लगातार फॉरेन लोकेशन्स पर हो रही है. एम्स्टर्डम और पोलैंड जैसे लोकेशन्स पर शूट कर रहीं जाह्नवी लगातार फैंस के लिए वहां ली गई तस्वीरें और वीडियोज शेयर कर रही हैं, जिन्हें देख अंदाजा लगाया जा सकता है कि शूटिंग के दौरान वे खूब मस्ती धमाल भी कर रही हैं.
 

वरुण के साथ सामने आई तस्वीर

जाह्नवी कपूर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से ये तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. ऑफ व्हाइट कलर की ड्रेस में जाह्नवी खूबसूरत पोज देती हुई किसी गार्डन में बैठी दिख रही हैं. एक तस्वीर में उनके साथ वरुण धवन भी नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही जाह्नवी ने खूबसूरत नजारों की तस्वीरें भी शेयर की हैं. इन तस्वीरों पर फैंस खूब लाइक्स बरसा रहे हैं. महज दो घंटे में तस्वीरों पर 3 लाख के करीब लाइक्स आ चुके हैं.

Advertisement

2023 में रिलीज होगी फिल्म 'बवाल'
बता दें कि ये पहली बार है जब जाह्नवी कपूर, वरुण धवन के साथ ऑनस्क्रीन नजर आएंगी. इस फिल्म की कहानी और इसके अन्य किरदारों के बारे में अभी ज्यादा जानकारी साझा नहीं की गई है. हालांकि फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा हो चुकी है. 7 अप्रैल 2023 को फिल्म 'बवाल' सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म का निर्देशन नेशनल अवॉर्ड विजेता निर्देशक नितेश तिवारी कर रहे हैं. फिल्म को लेकर वरुण और जाह्नवी के साथ ही उनके फैंस भी काफी एक्साइटेड हैं और इन सितारों को साथ देखना का इंतजार कर रहे हैं.
 

Advertisement

VIDEO: करण जौहर ने NDTV को बताया कि रणबीर कपूर उनके शो में क्यों नहीं होंगे? देखे पूरी बातचीत

Advertisement
Featured Video Of The Day
Yadav Kathawachak Case के बाद Akhilesh का Dhirendra Shashtri पर तंज | X Ray Report | UP | Brahmin