जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) सोशल मीडिया पर खास एक्टिव रहती हैं. उनकी तस्वीरें आते ही इंटरनेट पर वायरल हो जाती हैं. वहीं इस बार जाह्नवी कपूर का ग्लैमरस फोटोशूट नहीं बल्कि फ्रेंड्स के साथ लंच टाइम की तस्वीरें वायरल हो रही हैं. जाह्नवी कपूर द्वारा शेयर की गई इन तस्वीरों में देखा जा सकता है की वे न्यासा और अपने दो और दोस्तों के साथ लंच पर गए हैं. सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं. फैन्स भी इन तस्वीरों की जमकर सराहना कर रहे हैं.
हाल ही में जाह्नवी कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें साझा की हैं. तस्वीरें देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है की जहान्वी कपूर अपने फ्रेंड्स के साथ वेकशेन पर गई हैं. जहां से उन्होंने तस्वीरें साझा की हैं. इन तस्वीरों में देखा जा सकता है की उनके साथ अजय देवगन की बेटी न्यासा देवगन भी नजर आ रही हैं. दोनों ने ही रेड कलर का वनपीस कैरी किया है जो उनपर काफी सूट कर रहा है. एक फैन ने कमेंट करते हुए कहा लगता है दोनों साथ में फिल्मों में नजर आएंगी तो वहीं दूसरे ने कहा दो स्टार्स एक साथ।
काम की बात करें तो न्यासा देवगन जल्द ही फिल्मों में शानदार डेब्यू कर सकती हैं. पिछले दिनों उनके फैशन शो की तस्वीरें भी वायरल हुईं थीं. वहीं जाह्नवी कपूर की बात करें तो वे दोस्ताना 2 को लेकर जमकर चर्चाओं में आई हुई हैं. बता दें की यह दोस्ताना की सीक्वल है. पहले पार्ट में प्रियंका चोपड़ा, जॉन और अभिषेक बच्चन नजर आए थे.
VIDEO: पति सूरज नांबियार के साथ दिखी मौनी रॉय, ब्लैक ड्रेस में खूब जंची एक्ट्रेस