छत पर चमगादड़ की तरह लटके नजर आए Janhvi Kapoor और Varun Dhawan, जानें क्या है माजरा

सोशल मीडिया पर छाए रहने वाले स्टार किड वरुण धवन (Varun Dhawan) और जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) अपनी फिटनेस को लेकर सजग हैं, फिलहाल तो उनका एक्सरसाइज वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
छत पर चमगादड़ की तरह लटके नजर आए Janhvi Kapoor और Varun Dhawan
नई दिल्ली:

सोशल मीडिया पर छाए रहने वाले स्टार किड वरुण धवन (Varun Dhawan) और जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) अपनी फिटनेस को लेकर सजग हैं और अक्सर दोनों जिम में काफी पसीना बहाते नजर आते हैं. दोनों ने कई बार अपने एक्सरसाइज करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं. जिन्हें फैन्स ने जमकर लाइक किया है, लेकिन इस बार जाह्नवी और वरुण का एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो थोड़ा सा अलग है. इस वीडियो में दोनों ही स्टार्स जिम में एक कपड़े का सहारा लेते हुए लटके हुए नजर आ रहे है. जैसे चमगादड़ पेड़ से लटक कर सोते हुए नजर आते हैं ठीक उसी तरह दोनों स्टार्स भी इस हैंगिंग एक्सरसाइज को कर रहे है.

क्या है ये एक्सरसाइज
जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) और वरुण धवन (Varun Dhawan) के इस वीडियो को एक पब्लिक रिलेशन कंपनी  ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से जारी किया है. इस वीडियो में दोनों ही कपड़े के सहारे जिम की छत्त से लटके हुए नजर आ रहे है.वीडियो में दोनों एक दम शांत तरीके से इस एक्सरसाइज को पूरा कर रहे है. वीडियो को देखकर ऐसा लग रहा है कि जाह्नवी और वरुण ध्यान लगा रहे हों. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर एक फैन्स ने कमेंट सेक्शन में लिखा है कि "यह एक्सरसाइज किस तरह से फिट रहने में मदद करती है". तो दूसरे फैन्स दोनों स्टार्स को एक साथ पर्दे पर देखने की अपनी इच्छा कमेंट के जरिए जाहिर कर रहे हैं.

Advertisement


क्या एकसाथ किसी प्रोजेक्ट में कर रहे हैं काम

जिस तरह से इस वीडियो में दोनों स्टार्स एक साथ एक जैसी एक्सरसाइज करते नजर आ रहे हैं उसे देखकर फैन्स ऐसे कयास लगा रहे हैं कि जल्द दोनों किसी बड़े प्रोजेक्ट में  एक साथ दिख सकते हैं. हालांकि इससे पहले भी ऐसी खबरें आई थीं कि जाह्नवी और वरुण एक साथ फिल्म करने जा रहे है, लेकिन बात कुछ जमीं नहीं थी. वहीं अगर फिटनेस फ्रीक वरुण के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो वे राज मेहता की फिल्म "जुग जुग जियो" की शूटिंग में बिजी हैं और जाह्नवी कूपर "गुड लक जैरी" और "दोस्ताना 2" में नजर आने वाली हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Zaheer Khan ने Viral Bowling Girl Sushila Meena के Video पर रियेक्ट करते हुए जमकर तारीफ की
Topics mentioned in this article