Jhalak Dikhhla Jaa के प्रोमो में निया और शिल्पा ने लगाए ठुमके, ये है कंटेस्टेंट की लिस्ट

झलक दिखला जा अपने 10वें सीजन के साथ वापसी कर रहा है. कलर्स टीवी ने नए प्रोमो जारी किया है, जिसमें कंफर्म कंटेस्टेंट एक्ट्रेस निया शर्मा, धीरज धूपर, शिल्पा शिंदे, पारस कलनावत शामिल हैं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Jhalak Dikhhla Jaa के प्रोमो में निया और शिल्पा ने लगाए ठुमके
नई दिल्ली:

Jhalak Dikhhla Jaa 10 promo: डांस रियलिटी शो, झलक दिखला जा अपने 10वें सीजन के साथ वापसी कर रहा है. कलर्स टीवी ने नए प्रोमो जारी किया है, जिसमें कंफर्म कंटेस्टेंट एक्ट्रेस निया शर्मा, धीरज धूपर, शिल्पा शिंदे, पारस कलनावत शामिल हैं. शो का आखिरी सीजन 2016 में प्रसारित हुआ था. नए प्रोमो वीडियो में  निया शर्मा एक ऑल-ब्लैक आउटफिट में दिखाई दे रही हैं, जिसमें वह अपने डांस मूव्स को फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं. वह पहली कंटेस्टेंट हैं, जिन्हें झलक दिखला जा के लिए कंफर्म किया गया था.

चैनल द्वारा शेयर किए गए दूसरे वीडियो में बिग बॉस 11 की विनर एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे हैं. वीडियो की शुरुआत में वह पिंक कलर की ब्राइट ड्रेस में ठुमके लगाती दिख रही हैं. यह उनका पहला डांस रियलिटी शो है. इसमें लिखा है, “शिल्पा शिंदे आई हैं, फिर एक बार रियलिटी शो में  टेलीविजन पर आपका दिल चुराने. इस बार एक अनोखी झलक के साथ.
धीरज धूपर का एक वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में उन्होंने झलक के लोकप्रिय टाइटल ट्रैक के पर डांस किया है. वीडियो पर उनकी वाइफ ने कमेंट किया है. उन्होंने लिखा है" आपको देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकती." इसके साथ उन्होंने दिल की इमोजी भी शेयर की है. एक्टर ने हाल ही में कुंडली भाग्य शो छोड़ दिया है.

Advertisement
Advertisement


झलक दिखला जा को माधुरी दीक्षित नेने के साथ फिल्म निर्माता करण जौहर जज करेंगे. इसमें बॉलीवुड एक्ट्रेस-डांसर नोरा फतेही भी शामिल होंगी. शुक्रवार को उन्हें मुंबई में झलक दिखला जा 10 के सेट के बाहर स्पॉट किया गया.

Advertisement

निया, धीरज, शिल्पा और पारस के अलावा नीति टेलर और अमृता खानविलकर जैसे सेलेब्स भी नए सीजन का हिस्सा होंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक सिंगर टोनी कक्कड़, कॉमेडियन-एक्टर अली असगर और सुमित व्यास को भी संपर्क किया गया है. 
 

Advertisement

VIDEO: कियारा आडवाणी ने अपनी हिट फिल्मों के बारे में की बात

\\

Featured Video Of The Day
NDTV India Samvad: CP में TP से लेकर CJI तक का सफर, सुनिए Former CJI DY Chandrachud की जुबानी