बबीता जी से 30 साल पहले इन पर जान छिड़कते थे जेठा लाल, इस एक्ट्रेस में दिखती थी शकुंतला

दिलीप जोशी यानी कि अपने जेठा लाल 30 साल पहले किस पर फिदा थे. बबीता जी से पहले किस पर था जेठा लाल को क्रश.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
भोला प्रसाद और उनकी शकुंतला
Social Media
नई दिल्ली:

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो को कौन नहीं जानता. इस शो का एक एक किरदार अपने आप में कमाल है. इनकी फैन फॉलोइंग का अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि इतने साल से भी इस शो का क्रेज खत्म नहीं हुआ है. खासतौर से जेठा लाल...इनका तो पूछिए ही मत. शो के हर किरदार के साथ जेठा लाल की अलग ही बॉन्डिंग रही है. चाहे बापू जी हों, तारक भाई, दया बेन या बच्चा पार्टी जेठा जी जहां होते हैं कमाल ही करते हैं. आप सोच रहे होंगे कि हमने बबीता जी का नाम नहीं लिया. अरे उनका नाम इसलिए नहीं लिया क्योंकि उनके साथ जेठा जी की केमिस्ट्री एक अलग ही लेवल है. लेकिन ये बबीता जी पहली नहीं हैं जिन पर जेठा लाल का दिल फिदा हुआ हो. इससे पहले भी जेठा जी एक फीमेल कैरेक्टर पर लट्टू थे.

30 साल पहले इन पर फिदा थे जेठा लाल

अरे अरे 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' तीस साल से नहीं चल रहा. बल्कि जेठा लाल यानी दिलीप जोशी तीस साल पहले एक फिल्म का हिस्सा थे जिसमें वो अपने इसी किरदार की तरह एक लड़की की खूबसूरती पर फिदा थे और वो भी इस कदर के उसमें उन्हें शकुंतला नजर आती थी. ये फिल्म थी 'हम आपके हैं कौन'. इस फिल्म में दिलीप जोशी भोला प्रसाद के रोल में थे. भोला को मामी जी की भांजी रीता बहुत पसंद थी. भोला जब भी रीता को देखते थे तो उन्हें शकुंतला याद आती हैं और वो सपने में खो जाते थे.   

Featured Video Of The Day
IPS Pooran Singh Case में नए अपडेट, Haryana DGP को छुट्टी पर भेजा गया- सूत्र | Rahul Gandhi