Jersey Box Office Collection Day 3: शाहिद की 'जर्सी' ने पकड़ी रफ्तार, तीसरे दिन हुई इतने करोड़ की ताबड़तोड़ कमाई

शाहिद कपूर के फिल्म की शुरुआत ठंडी रही. फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर महज 4 करोड़ का बिजनेस किया.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
Jersey Box Office Collection Day 3
नई दिल्ली:

RRR और KGF चैप्टर 2 के बाद शाहिद कपूर की फिल्म जर्सी हाल ही में रिलीज हुई है. इस फिल्म को लोग भारी संख्या में पसंद कर रहे हैं. जबकि कई लोगों को यह फिल्म RRR और KGF के सामने फीकी नजर आ रही है. केजीएफ और आरआरआर रिलीज के इतने समय बाद भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. वहीं अब शाहिद कपूर की फिल्म जर्सी का भी रिपोर्ट कार्ड आ गया है. बता दें, शाहिद कपूर के फिल्म की शुरुआत ठंडी रही. फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर महज 4 करोड़ का बिजनेस किया. जी हां, फिल्म की ओपनिंग ठंडी रही. जबकि दूसरे दिन फिल्म ने कलेक्शन में उछाल दिखाते हुए 5.50 से 5.75 करोड़ का बिजनेस किया. यानी फिल्म अब तक कुल लगभग 9.50 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है.

बात करें तीसरे दिन की तो अनुमान लगाए जा रहे हैं कि फिल्म ने तीसरे दिन भी 6 से 7 करोड़ के बीच का बिजनेस किया होगा. गौरतलब है कि 60 करोड़ के बजट में बनी फिल्म जर्सी को 2100 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है. वहीं प्रमोशन और बाकी चीजों को भी जोड़ लिया जाए जाए तो फिल्म का बजट कुछ 100 करोड़ के आस पास पहुंचेगा. शाहिद कपूर की फिल्म कबीर सिंह बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी. ऐसे में लोगों को इस फिल्म से भी बहुत उम्मीदें थीं. हालांकि अब बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को देखते हुए लोगों की उम्मीदों पर पानी फिरता हुआ नजर आ रहा है.

फिल्म के कलेक्शन में वीकेंड पर थोड़ा बहुत उछाल आया है. आने वाले दिनों में फिल्म से बेहतर कमाई के कयास लगाए जा रहे हैं. हालांकि अगले ही सप्ताह दो और बड़ी फिल्में 'हीरोपंती  2' और 'रनवे 34' रिलीज हो रही है. ऐसे में इन दो फिल्मों के आगे जर्सी कितने करोड़ का बिजनेस कर पाती है, यह देखना दिलचस्प होगा. 

Advertisement

ये भी देखें: कैमरे में कैद हुए शाहिद कपूर और मीरा राजपूत

Featured Video Of The Day
Donald Trump Inauguration: डोनाल्ड ट्रंप ने America के 47वें President के तौर पर ली Oath