सुपरस्टार रजनीकांत की बेटी फिल्म निर्माता ऐश्वर्या रजनीकांत की अपकमिंग फिल्म 'लाल सलाम' की चर्चा सोशल मीडिया पर छाई हुई है. इस फिल्म में उनके पिता रजनीकांत के अलावा एक्टर विक्रांत और विष्णु विशाल भी नजर आएंगे. लेकिन इस फिल्म में एक और बात खास होने वाली है. दरअसल, लाल सलाम में तमिल और तेलुगु सिनेमा की पॉपुलर अदाकारा जीविता राजशेखर, जो 1980 के दशक का जाना माना नाम हैं. वह भी इस फिल्म का हिस्सा बनती हुई नजर आएंगी. इस बीच उनके सेट पर ज्वॉइन करने की डेट भी सामने आ गई है.
ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट के जरिए फैंस को जानकारी दी है कि एक्ट्रेस जीविता राजशेखर फिल्म लाल सलाम में अहम भूमिका निभाएंगी. दरअसल, वह सुपर स्टार रजनीकांत की बहन का किरदार निभाती हुई दिखेंगी. जीविता इस फिल्म की शूटिंग 7 मार्च से चेन्नई में शुरु करेंगी. इस खबर के आते ही फैंस फिल्म देखने के लिए काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं.
जीविता ने साल 1991 में एक्टर राजशेखर से शादी की थी, जिससे उनकी दो बेटिंयां शिवात्मिका राजशेखर और शिवानी राजशेखर हैं. वहीं दोनों ही तेलुगु और तमिल सिनेमा का जाना माना नाम बन चुकी हैं. वर्कफ्रंट की बात करें तो जीविथा 2022 में 'शेखर' के लिए चर्चा में थी, जो मलयालम हिट जोसेफ का तेलुगु रीमेक थी. इसमें राजशेखर, अथमिया राजन और मुस्कान खुबचंदानी ने एक्टिंग की थी.
लालसलाम की बात करें तो हाल ही में रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या ने ट्विटर पर अपनी इस अपकमिंग फिल्म का पोस्टर शेयर किया था, जिसके साथ उन्होंने पिता के साथ तस्वीरें भी शेयर की थी. इसके अलावा उन्होने खास कैप्शन भी शेयर किया था.