हॉलीवुड भी करेगा साउथ की नकल, बनाने जा रहे हैं सुपर स्टार मोहन लाल की इस फिल्म का रीमेक

जब ये मलयालम फिल्म 2013 में रिलीज हुई तो यह बड़े पैमाने पर सफल रही और दूसरे फिल्म मेकर्स में रीमेक राइट्स के लिए होड़ मच गई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
हॉलीवुड में बनेगा दृश्यम की रीमेक
नई दिल्ली:

भारतीय भाषाओं में कई रीमेक और चाइनीज रीमेक के बाद जीतू जोसेफ की दृश्यम को अब हॉलीवुड में भी कॉपी किया जाएगा. मतलब वहां भी इसका रीमेक बनने वाला है. 2013 की मलयालम फिल्म जिसमें मोहनलाल, मीना, अंसिबा हसन और एस्तेर अनिल लीडिंग रोल में थे अब उसका एक अंग्रेजी रीमेक बनेगा.

रीमेक

“भारत और चीन के बाजारों में भारी सक्सेस के बाद कल्ट फ्रेंचाइजी #दृश्यम इंटरनेशनल लेवल पर जाने के लिए पूरी तरह तैयार है. प्रोड्यूसर कुमार मंगत पाठक और अभिषेक पाठक ने कान्स फिल्म फेस्टिवल 2023 में थ्रिलर फ्रेंचाइजी के कोरियाई रीमेक की अनाउंसमेंट की और अब वे फ्रेंचाइजी के नए माइल स्टोन की अनाउंसमेंट कर रहे हैं. सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने लिखा, "पैनोरमा स्टूडियोज ने गल्फस्ट्रीम के साथ हाथ मिलाया है. पिक्चर्स और जोट फिल्म्स हॉलीवुड में दृश्यम बनाएंगे."

श्रीधर पिल्लई ने एक्स पर यह भी शेयर किया कि इंटरनेशनल रीमेक राइट्स असल मेकर्स से हासिल कर लिए गए हैं. "पैनोरमा स्टूडियोज ने दृश्यम 1 और 2 के इंटरनेशनल रीमेक राइट्स असल मेकर्स, आशीर्वाद सिनेमाज से हासिल कर लिए हैं."

दृश्यम फ्रेंचाइजी

जब मलयालम फिल्म 2013 में रिलीज हुई तो यह बड़े पैमाने पर सफल रही और दूसरे फिल्म मेकर्स में रीमेक राइट्स के लिए होड़ मच गई. 2014 में फिल्म को कन्नड़ में दृश्य नाम से और तेलुगु में दृश्यम के नाम से बनाया गया. इनमें रविचंद्रन और वेंकटेश लीड रोल में थे. 2015 में इसे कमल हासन और अजय देवगन के साथ तमिल में पापनासम और हिंदी में दृश्यम नाम से बनाया गया था.

2017 में इसे सिंहली में जैक्सन एंथोनी के साथ धर्मयुद्धय नाम से और 2019 में मंदारिन चीनी में जिओ यांग के साथ शीप विदाउट ए शेफर्ड नाम से बनाया गया था. अलग-अलग डायरेक्टर ने अलग-अलग भाषाओं में इस फिल्म को  तरीके से बनाया. जीतू ने केवल तमिल वर्जन को डायरेक्ट किया. इंडोनेशियाई और कोरियाई रीमेक पर पहले से ही काम चल रहा है.

Featured Video Of The Day
Kishtwar Cloudburst Update: बादल फटा, बहन खो गई...अब फोन भी बंद है, अपनों को खोजते परिजन | JK News
Topics mentioned in this article