83 के हुए 'जंपिंग जैक' जितेंद्र, कुछ यूं मनाया सुपरस्टार ने अपना जन्मदिन, सामने आई तस्वीरें

दिग्गज सुपरस्टार जितेंद्र आज यानी 7 अप्रैल 2025 को अपना 83वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर उनकी बर्थडे पार्टी की तस्वीरें सामने आई हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जीतेंद्र के बर्थडे पार्टी की तस्वीरें वायरल
नई दिल्ली:

फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज एक्टर जितेंद्र के 83वें जन्मदिन का धूमधाम से जश्न मना. एक्टर के जन्मदिन की पार्टी में अनीता हसनंदानी, नीलम कोठारी के साथ मनोरंजन जगत की कई हस्तियां शामिल हुईं. सुपरस्टार जितेंद्र अपने 83वें जन्मदिन का जश्न बच्चों एकता, तुषार कपूर सहित परिवार और दोस्तों के साथ मनाते नजर आए. फिल्म लेखक मुश्ताक शेख ने जश्न से तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें जितेंद्र परिवार और दोस्तों के साथ पोज देते नजर आए. मुश्ताक ने कैप्शन में लिखा, “मशहूर शख्सियत का जश्न. सदाबहार जीतू अंकल को उनके 83वें जन्मदिन पर बधाई!! उनके जैसा कोई नहीं है. मैं इस बात को दोहराता हूं कि उनके जैसा कोई नहीं है.“

शेयर की गई तस्वीरों में जितेंद्र के साथ एकता कपूर, अनीता हसनंदानी, नीलम कोठारी, तनुश्री दास गुप्ता, समीर सोनी समेत अन्य सितारे नजर आए. हिंदी सिनेमा के शानदार अभिनेताओं में शामिल जितेंद्र का जन्म 7 अप्रैल, 1942 को अमृतसर, पंजाब में हुआ था. कम ही लोग जानते हैं कि अभिनय के साथ डांस में महारत हासिल करने वाले अभिनेता का असली नाम जितेंद्र नहीं, रवि कपूर है. 

जितेंद्र ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 1964 में आई फिल्म 'गीत गाया पत्थरों ने' से की थी. फिल्म का निर्देशन करने के साथ ही निर्माण भी वी. शांताराम ने वी. शांताराम प्रोडक्शन्स के बैनर तले किया था. फिल्म में जितेंद्र के साथ मुख्य भूमिका में अभिनेत्री राजश्री थीं. जितेंद्र 'फर्ज', 'हमजोली', 'खुशबू', 'परिचय', 'प्रियतमा', 'तोहफा', 'धरमवीर', 'हैसियत', 'आदमी खिलौना है' जैसी सफल फिल्मों में काम कर चुके हैं. 

Advertisement
Advertisement

बॉलीवुड में 'डांसिंग हीरो' का ट्रेंड जितेंद्र लेकर आए, इनके यूनिक उछल भरे डांसिंग स्टाइल को देखकर ही 'जंपिंग जैक' का खिताब इंडस्ट्री ने दिया. जंपिंग जैक के नाम से मशहूर अभिनेता ने फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और 200 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया. स्क्रीन पर उनकी जोड़ी जयाप्रदा, श्रीदेवी, रीना रॉय के साथ खूब पसंद की जाती थी.

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Mandsaur Road Accident: Madhya Pradesh के मंदसौर ज़िले में हुए सड़क हादसे में 12 लोगों की मौत हुई