जितेंद्र ने एक्टिंग से दूर चुनी रियल एस्टेट की दुनिया, 855 करोड़ के हुए मालिक, अब  क्यों बोले- लोग कितने चालाक और सयाने हैं... 

855 करोड़ रुपये में जमीन बेचने के कुछ दिन बाद जितेंद्र ने बिल्डर बनने की बात पर रिएक्शन दिया है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Jeetendra on construction industry : जीतेंद्र ने रियल एस्टेट की दुनिया पर कही ये बात
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के जाने माने और दिग्गज एक्टर जितेंद्र जो हमेशा अपने बेहतरीन अंदाज और बेहतरीन स्टाइल से जाने जाते है. इन्होंने 200 से ज्यादा फिल्में की है. जीतेंद्र हिंदी सिनेमा के महान एक्टरों में से एक है, जिन्होंने बॉलीवुड को एक से एक सुपरहिट फिल्में दी हैं. आपको बता दें कि जीतेंद्र कुछ साल पहले ही रियल एस्टेट और कंस्ट्रक्शन के बिजनेस में आए हैं. अभी हाल में ही जीतेंद्र ने यूट्यूब चैनल विजनरी स्टूडियोज के साथ बातचीत में एक बहुत बड़ा खुलासा किया है. "उन्होंने कहा कि वो कंस्ट्रक्शन बिजनेस करने वाले लोगो को तेज और चालाक मानते हैं और फिल्म इंडस्ट्री के लोग बहुत इमोशमल होते हैं."

एक्टर ने कहा कि "मैं आम बिल्डरों जैसा नहीं हूं" और मैंने ऐसे डिसीजन लिए हैं जो बाकी पोपुलर्स बिल्डर से काफी अलग है, क्योंकि आम बिल्डर प्रॉपर्टी बनने से पहले ही बेच देते हैं, लेकिन मुझे ऐसा करना पसंद नहीं है. इसलिए मैंने फैसला किया कि मैं पहले बिल्डिंग बनाऊंगा और फिर उसे बेचूंगा और ऐसा करते समय मैं पागल लग सकता हूं. कंस्ट्रक्शन बिजनेस के बारे में बात करते हुए उन्होंने आगे बताया कि "मैंने फिल्म इंडस्ट्री में 50 साल बिताए हैं लेकिन मुझे नहीं लगता कि मैंने उनके जैसे इतने अच्छे और प्यारे लोग कभी देखे हैं..." फिल्म इंडस्ट्री के लोग बहुत इमोशनल होते है, लेकिन जब "मैने कंस्ट्रक्शन बिजनेस में कदम रखा तो मुझे पता चला कि यहां के लोग कितने चालाक और सयाने हैं...." और मैं शायद इनके जैसा तेज नहीं हूं.

जीतेंद्र ने आगे कहा की आज जितने भी सफल बिल्डर हैं, उन सभी ने अच्छा काम किया है और लोगों ने उनकी सराहना भी की है, लेकिन  जो लोग निकम्मे होते हैं, जो कंस्ट्रक्शन पूरा करने के बाद भाग जाते हैं और झूठे वादे करते हैं, उनमें से ज़्यादातर लोग जेल में नजर आते हैं. आपकी वाहवाही सिर्फ़ आपके अच्छे काम के लिए होती है. आपको बता दें कि जीतेंद्र ने मुंबई के अंधेरी में 855 करोड़ की जमीन बेची और यह जमीन उनके परिवार की दो कंपनियों – पैंथियन बिल्डकॉन प्राइवेट लिमिटेड और तुषार इन्फ्रा डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड – के जरिए बेची गई है. इस जगह पर फिलहाल तीन इमारतें बनी हुई हैं, जिनका कुल क्षेत्र करीब 4.9 लाख वर्ग फुट है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pune Rape Case: पुणे रेप कांड का आरोपी 48 घंटे के तलाशी अभियान के बाद गिरफ्तार | BREAKING NEWS