दिग्गज एक्टर जीतेंद्र और उनकी वाइफ शोभा कपूर ने हाल ही में अपनी शादी की 50वीं सालगिरह सेलिब्रेट की. इस मौके को काफी ग्रैंड तरीके से सेलिब्रेट किया गया, जिसमें करीबी दोस्त और परिवार के सदस्य शामिल हुई. लिस्ट में नीलम कोठारी, क्रिस्टल डिसूजा, राकेश रोशन, समीर सोनी और रिद्धी डोगरा का नाम शामिल है. इसी बीच एक वीडियो सामने आया है, जिसमें सुपरस्टार जीतेंद्र डांसल फ्लोर पर राकेश रोशन के साथ अपने 1983 में आई हिम्मतवाला फिल्म के आइकॉनिक गाने नैनों में सपना पर डांस कपरते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं वीडियो पर सेलेब्स प्यार लुटाते हुए दिख रहे हैं.
इससे पहले एक्ट्रेस क्रिस्टल डीसूजा ने एनिवर्सरी सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर की थीं, जिसमें वह सुपरस्टार जीतेंद्र और शोभी कपूर के साथ पोज देते हुए नजर आई थीं. वहीं कुछ तसल्वीरों में वह एक्ट्रेस रिद्धि डोगरा और शाहीर शेख की वाइफ रुचिका कपूर के साथ दिखीं थीं. वहीं तीनौो को द डर्टी पिक्चर के गाने उह ला ला गाने पर डांस करते हुए देखा जा सकता है.
गौरतलब है कि जीतेंद्र और शोभा कपूर ने 1974 में शादी की थी. कपल की बेटी 1975 में एकता कपूर का जन्म हुआ. 1976 में तुषार कपूर का जन्म हुआ था. दोनों ही इंडस्ट्री में जाने माने सेलेब्स हैं.
राकेश रोशन की बात करें तो वह नेटफ्लिक्स डॉक्यू सीरीज रिलीज होने वाली है, जिसे शशि रंजन ने डायरेक्ट किया है. यह रोशन फैमिली के इतिहास पर आधारित है.