शादी की 50वीं सालगिरह पर जितेंद्र ने किया जमकर डांस, नैनों में सजना गाने पर यूं थिरकते दिखे सुपरस्टार 

दिग्गज एक्टर जीतेंद्र ने वाइफ शोभा कपूर से शादी की 50वीं सालगिरह पर राकेश रोशन के साथ डांस किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Jeetendra Wedding Anniversary Celebration: जीतेंद्र का डांस वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

दिग्गज एक्टर जीतेंद्र और उनकी वाइफ शोभा कपूर ने हाल ही में अपनी शादी की 50वीं सालगिरह सेलिब्रेट की. इस मौके को काफी ग्रैंड तरीके से सेलिब्रेट किया गया, जिसमें करीबी दोस्त और परिवार के सदस्य शामिल हुई. लिस्ट में नीलम कोठारी, क्रिस्टल डिसूजा, राकेश रोशन, समीर सोनी और रिद्धी डोगरा का नाम शामिल है. इसी बीच एक वीडियो सामने आया है, जिसमें सुपरस्टार जीतेंद्र डांसल फ्लोर पर राकेश रोशन के साथ अपने 1983 में आई हिम्मतवाला फिल्म के आइकॉनिक गाने नैनों में सपना पर डांस कपरते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं वीडियो पर सेलेब्स प्यार लुटाते हुए दिख रहे हैं. 

इससे पहले एक्ट्रेस क्रिस्टल डीसूजा ने एनिवर्सरी सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर की थीं, जिसमें वह सुपरस्टार जीतेंद्र और शोभी कपूर के साथ पोज देते हुए नजर आई थीं. वहीं कुछ तसल्वीरों में वह एक्ट्रेस रिद्धि डोगरा और शाहीर शेख की वाइफ रुचिका कपूर के साथ दिखीं थीं. वहीं तीनौो को द डर्टी पिक्चर के गाने उह ला ला गाने पर डांस करते हुए देखा जा सकता है. 

Advertisement

गौरतलब है कि जीतेंद्र और शोभा कपूर ने 1974 में शादी की थी. कपल की बेटी 1975 में एकता कपूर का जन्म हुआ. 1976 में तुषार कपूर का जन्म हुआ था. दोनों ही इंडस्ट्री में जाने माने सेलेब्स हैं. 

Advertisement

राकेश रोशन की बात करें तो वह नेटफ्लिक्स डॉक्यू सीरीज रिलीज होने वाली है, जिसे शशि रंजन ने डायरेक्ट किया है. यह रोशन फैमिली के इतिहास पर आधारित है.  

Advertisement
Featured Video Of The Day
Myanmar Earthquake: भूकंप के 5 दिन बाद भी म्यांमार में मलबे से निकले 4 लोग ज़िंदा। क्या आस बची है?