फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता जितेंद्र ने सोमवार को शादी की 50वीं सालगिरह का जश्न मनाया. अभिनेता और उनकी पत्नी के खास दिन पर उनके फैंस और इंडस्ट्री के तमाम सितारों ने शुभकामना दीं. जश्न में उनकी बेटी एकता कपूर अपनी गर्ल गैंग के साथ डांस करती नजर आईं. सोशल मीडिया पर शेयर एक वीडियो में एकता कपूर, रिद्धि डोगरा समेत पूरा 'गर्ल गैंग' ‘द डर्टी पिक्चर' के ‘ऊ लाला' गाने पर डांस करता नजर आया.
पार्टी का माहौल काफी खुशनुमा था, जहां इस अवसर पर अभिनेता और उनकी पत्नी अपने परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में एक-दूसरे को माला (जयमाला) पहनाते नजर आए. एकता कपूर ने इंस्टाग्राम पर इस कार्यक्रम का एक वीडियो शेयर किया. मुंबई के जुहू इलाके में स्थित उनके कृष्णा बंगले में कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें फिल्म और टेलीविजन इंडस्ट्री की कई हस्तियां शामिल हुईं.
सोनाली बेंद्रे, अनिल कपूर, पद्मिनी कोल्हापुरी, डेविड धवन समेत अन्य सितारों ने जश्न में शामिल होकर चार चांद लगाया. अभिनेत्री क्रिस्टल डिसूजा ने भी अपने इंस्टाग्राम पर इस जश्न की तस्वीरें और वीडियो शेयर किए, जिसमें वह एकता कपूर समेत अन्य अभिनेत्रियों के साथ डांस करती नजर आईं. उन्होंने कैप्शन में लिखा, “पिछली रात प्यार से भरी हुई और जादुई थी. यहां एवरग्रीन दूल्हे और दुल्हन के साथ हम लड़कियों की एक झलक है. शोभा की जीत, 50वीं सालगिरह.“
एकता कपूर की हालिया रिलीज प्रोडक्शन फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' को देश भर में सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली. गुजरात के गोधरा कांड पर बनी फिल्म को मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, हरियाणा, गुजरात, राजस्थान, ओडिशा, उत्तर प्रदेश समेत कई अन्य राज्यों में टैक्स फ्री किया गया. फिल्म में विक्रांत मैसी, रिद्धि डोगरा के साथ राशि खन्ना अहम रोल में हैं.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)