Jayeshbhai Jordaar Box Office Collection Day 2: दर्शकों के उम्म्मीदों पर खरी नहीं उतरी फिल्म, दूसरे दिन रहा बस इतना कलेक्शन

रणवीर सिंह की फिल्म जयेशभाई जोरदार की रिलीज से पहले इससे जितनी ही उम्मीदें थीं, रिलीज के बाद ये उतनी ही धराशाई होती दिख रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
Jayeshbhai Jordaar Box Office Collection Day 2
नई दिल्ली:

रणवीर सिंह की फिल्म जयेशभाई जोरदार (Jayeshbhai Jordaar Box Office) का ओपनिंग डे का कलेक्शन बहुत ही निराशाजनक रहा था, मगर दूसरे दिन इसके कलेक्शन में मामूली सुधार देखा गया. हालांकि, शनिवार को फिल्म की कमाई में थोड़ी बढ़ोतरी होने के बाद भी फिल्म के फ्लॉप होने की ज्यादा संभावना नजर आ रही है. रिलीज वाले दिन फिल्म की कमाई 4 करोड़ तक भी नहीं पहुंच सकी थी और यह सिर्फ 3.25 करोड रुपए ही कमा सकी थी, लेकिन दूसरे दिन यानी कि शनिवार को यह 3.80 करोड़ का कलेक्शन कर पाने में सफल रही, जिसकी वजह से अब इसका कुल कलेक्शन 7.05 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है. वैसे, इसके बाद भी इस फिल्म को दूसरे दिन ट्रेड द्वारा फ्लॉप घोषित कर दिया गया है.

रणवीर सिंह की फिल्म जयेशभाई जोरदार (Jayeshbhai Jordaar Box Office Collection) यदि फ्लॉप हो जाती है, तो इसकी वजह से इस वक्त बॉलीवुड में नंबर वन पर चल रहे इस अभिनेता की ब्रांड वैल्यू निश्चित तौर पर घट जाएगी. बताया जा रहा है कि फिल्म लगभग 50 से 60 करोड़ रुपए में बनी है. फिल्म ने भले ही सैटेलाइट और ओटीटी राइट्स के जरिए अपनी लागत का बड़ा हिस्सा रिलीज होने से पहले ही वसूल लिया हो, मगर फिल्म की सफलता का आकलन तो बॉक्स ऑफिस से ही होता है. रणवीर सिंह के लिए भी यह निराशाजनक है कि जयेशभाई जोरदार ने जो पहले वीकेंड का कलेक्शन किया है, वह उनकी पहले की फ्लॉप फिल्मों किल दिल और लुटेरा के कलेक्शन तक भी नहीं पहुंचता दिख रहा है.

रणवीर सिंह की फिल्म जयेशभाई जोरदार (Jayeshbhai Jordaar Box Office Collection Day 2) की रिलीज से पहले इससे जितनी ही उम्मीदें थीं, रिलीज के बाद ये उतनी ही धराशाई होती दिख रही हैं. रणवीर सिंह एक फिल्म के लिए 75 करोड़ रुपये लेते हैं, पर इस फिल्म के खराब परफॉर्मेंस की वजह से उनकी साख को बड़ा झटका लगा है. रणवीर सिंह ने फिल्म के रिलीज होने से पहले इसके प्रचार के लिए बड़ी दौड़-भाग भी की थी, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का प्रदर्शन यह बताने के लिए काफी है कि उनकी सारी कोशिशें बेकार ही साबित हुई हैं.

Advertisement

इसे भी देखें :मुंबई में पति रणबीर के संग दिखी आलिया भट्ट

Featured Video Of The Day
Mumbai में दिल दहला देने वाला Accident, 19 साल के किशोर ने 4 साल के बच्चे को कार से कुचला