80 की सबसे महंगी एक्ट्रेस, राजेश,अमिताभ, धर्मेंद्र के साथ दी हिट फिल्में, बाप- बेटे दोनों की बनी हीरोइन, दूसरी औरत...

कम ही लोग जानते हैं कि फिल्मों की सुपरस्टार बनने वाली ये लड़की महज 14 साल की उम्र में एक स्कूल डांस परफॉर्मेंस के ज़रिए कैमरे तक पहुंची थी. उस तीन मिनट के सीन से उसकी किस्मत ही बदल गई.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
80 की सबसे महंगी एक्ट्रेस
नई दिल्ली:

अपने ज़माने की सबसे खूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेस मानी जाने वाली जयाप्रदा की ज़िंदगी पर्दे पर जितनी चमकदार रही, निजी जिंदगी उतनी ही उलझी हुई और अकेली रही. कम ही लोग जानते हैं कि फिल्मों की सुपरस्टार बनने वाली ये लड़की महज 14 साल की उम्र में एक स्कूल डांस परफॉर्मेंस के ज़रिए कैमरे तक पहुंची थी. उस तीन मिनट के सीन से उसकी किस्मत ही बदल गई.

फिल्मों की स्टार, लेकिन पर्सनल लाइफ में बेचैनी

जयाप्रदा का असली नाम ललिता रानी था. आंध्र प्रदेश के राजमुंदरी में जन्मी जयाप्रदा के पिता फिल्म फाइनेंसर थे और मां हाउसवाइफ. जयाप्रदा को 7 साल की उम्र से ही क्लासिकल डांस सिखाया गया और 15 की उम्र तक वो स्टेज की फेवरेट परफॉर्मर बन चुकी थीं. एक स्कूल फंक्शन में जब उन्होंने परफॉर्म किया तो एक डायरेक्टर ने उन्हें तेलुगू फिल्म भूमि कोसम में तीन मिनट का डांस सीन ऑफर किया. बस वहीं से ललिता रानी, जयाप्रदा बन गईं.

इसके बाद जयाप्रदा ने 150 से ज़्यादा फिल्मों में काम किया, वो भी पांच अलग-अलग भाषाओं में. वो न सिर्फ पर्दे की रानी थीं, बल्कि उनकी खूबसूरती के चर्चे हर तरफ थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अपनी खूबसूरती को बरकरार रखने के लिए उन्होंने प्लास्टिक सर्जरी भी करवाई थी, जो मुंबई के मशहूर सर्जन डॉ. देब्राज शोम ने की थी.

इंडस्ट्री को मिला 'तोहफा', लेकिन उन्हें मिली अकेली ज़िंदगी

जयाप्रदा को जब फिल्म तोहफा में देखा गया, तो हर डायरेक्टर-प्रोड्यूसर उन्हें साइन करना चाहता था. उनके गाने- तोहफा तोहफा, दे दे प्यार दे, हम तो चले परदेस जैसे सुपरहिट हुए. 1980 के दशक में वो सबसे ज़्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेस बन गईं. लेकिन जब सब कुछ अच्छा लग रहा था, तभी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का शिकंजा कस गया. करियर गिरने लगा और इसी मुश्किल वक्त में उनकी ज़िंदगी में आए फिल्म प्रोड्यूसर श्रीकांत नाहटा.

एक शादीशुदा आदमी से प्यार

श्रीकांत नाहटा पहले से शादीशुदा थे और तीन बच्चों के पिता भी. लेकिन जब जयाप्रदा परेशानियों से घिरी थीं, तो श्रीकांत ने उनका साथ दिया. धीरे-धीरे दोस्ती मोहब्बत में बदल गई. जब ये अफेयर इंडस्ट्री में सामने आया, तो जयाप्रदा को 'दूसरी औरत' कहा जाने लगा. इसके बावजूद उन्होंने रिश्ता नहीं तोड़ा. 1986 में दोनों ने शादी कर ली, लेकिन चौंकाने वाली बात ये रही कि श्रीकांत ने अपनी पहली पत्नी से तलाक नहीं लिया.

 एक पुराने इंटरव्यू में जब उनसे पूछा गया कि वो एक शादीशुदा मर्द से कैसे जुड़ गईं, तो उन्होंने जवाब दिया था – “वो वक्त मेरे लिए बहुत मुश्किल था. जब कोई आपकी मदद करता है, प्यार और सहारा देता है, तो आप उस इंसान की तरफ खिंचने लगते हो. मेरे साथ भी वही हुआ.”

शादी के बाद भी अलग रहना पड़ा

श्रीकांत नाहटा की पहली पत्नी और बच्चे उनके साथ ही रहते थे, इसीलिए जयाप्रदा उस घर में नहीं रह सकती थीं. दोनों की शादी ज़रूर हुई, लेकिन साथ रहने जैसा कुछ नहीं था. इंडस्ट्री ने भी धीरे-धीरे जयाप्रदा को किनारे कर दिया. शादी भी नाम की रह गई और करियर भी थम सा गया.

Advertisement

शायद इसीलिए जयाप्रदा ने अपने रिश्ते से एक उम्मीद रखी थी. उसी इंटरव्यू में उन्होंने कहा था – "हर औरत चाहती है कि उसे प्यार मिले, शादी हो. मैं भी चाहती हूं कि ये रिश्ता शादी तक पहुंचे. लेकिन कौन जानता है? छह साल बीत चुके हैं. अब शायद मुझे कोई अल्टीमेटम देना चाहिए, वरना देर हो जाएगी."

बच्चे की चाहत, मां बनीं लेकिन अपने बच्चे की नहीं

जयाप्रदा को इस शादी से कभी बच्चा नहीं हुआ. लेकिन मां बनने की ख्वाहिश अधूरी नहीं रही. उन्होंने अपनी बहन के बेटे सिद्धू को गोद लिया और उसे अपने बेटे की तरह पाला. सिद्धू ने बाद में तमिल फिल्म उयिरे उयिरे से एक्टिंग में कदम रखा. एक इंटरव्यू में सिद्धू ने कहा था – "मैं सेट पर ही बड़ा हुआ. कैमरे, लाइट्स और डॉयरेक्टर्स मुझे घर जैसे लगते हैं. एक पल मम्मी सिंपल लगती थीं, अगले ही पल क्वीन की तरह दिखती थीं."

Advertisement

आज भी शादीशुदा हैं, लेकिन अकेली

जयाप्रदा आज भी श्रीकांत नाहटा की पत्नी हैं, लेकिन ज़िंदगी में किसी पत्नी जैसा स्पेस उन्हें कभी नहीं मिला. न वो अपने पति के साथ रह सकीं, न परिवार का हिस्सा बन पाईं. एक वक्त की सुपरस्टार, जिसे सब चाहते थे, वो अब भी अकेली हैं. एक ऐसी ‘दूसरी औरत' के नाम से, जिसने सब कुछ होने के बाद भी कुछ नहीं पाया.


बाप बेटे दोनों के साथ किया काम 

बता दें कि जया प्रदा ने धर्मेंद्र और सनी देओल दोनों के साथ काम किया. वह हीमैन के साथ फिल्म न्यायदाता, शहजादे, धर्म और कानून, मैदान-ए-जंग जैसी कई फिल्मों में दिखी थीं. वहीं बाद में वह उनके बेटे सनी के साथ भी वीरता और मजबूर जैसी फिल्मों में नजर आई थीं. 
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Dharali Clouburst: धराली में जमीन से 35 फीट नीचे का सच | NDTV की Ground Report | Khabron Ki Khabar