15 साल की टूटी शादी, पत्नी की मर्जी के बिना इस सुपरस्टार ने किया तलाक का ऐलान! जानें क्या मामला

‘पोन्नियिन सेल्वन’ एक्टर जयम रवि के 15 साल की शादी तोड़ने और तलाक की घोषणा करने पर उनकी एक्स वाइफ का रिएक्शन सामने आया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
जयम रवि की पत्नी आरती ने लगाया इल्जाम!
नई दिल्ली:

‘पोन्नियिन सेल्वन' फेम एक्टर जयम रवि ने हाल ही में फैंस को शॉकिंग न्यूज दी थी कि वह “व्यक्तिगत कारणों” से पत्नी आरती से 15 साल पुरानी शादी तोड़ने जा रहे हैं. लेकिन अब उनकी पत्नी आरती रवि ने कहा कि उनके पति ने उनकी जानकारी या सहमति के बिना ही दंपति के अलगाव की घोषणा कर दी, जिससे पूरा परिवार “सकते में है.” दरअसल, इंस्टाग्राम पर एक बयान जारी करते हुए आरती ने कहा, “हमारी शादी के संबंध में हाल ही में की गई सार्वजनिक घोषणा से मुझे गहरा सदमा लगा और काफी दुख हुआ, जो मेरी जानकारी या सहमति के बिना की गई थी. 18 साल के साथ के मद्देनजर, मेरा मानना ​​है कि इस तरह के महत्वपूर्ण मामले के साथ उस शालीनता, सम्मान और गोपनीयता के साथ पेश आया जाना चाहिए था, जिसका वह हकदार है.”

आगे उन्होंने कहा, “पिछले कुछ समय में मैंने कई बार अपने पति के साथ सीधे बात करने की कोशिश की, इस उम्मीद में कि हमारे बीच खुली बातचीत होगी, जो एक-दूसरे के प्रति और हमारे परिवार के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का सम्मान करेगी. दुख की बात यह है कि मुझे यह मौका नहीं मिला. मैं और मेरे दोनों बच्चे इस घोषणा से सकते में हैं. शादी तोड़ने का फैसला पूरी तरह से एकतरफा है और इससे हमारे परिवार को कोई फायदा नहीं होगा.”

Advertisement

आरती ने कहा कि काफी दर्द सहने के बावजूद उन्होंने गरिमा बनाए रखी और सार्वजनिक टिप्पणी करने से अब तक परहेज किया. उन्होंने कहा, “सार्वजनिक तौर पर की जा रही झूठी और मनगढ़ंत बातों को सहना कठिन हो गया है, जिनके तहत सारा दोष गलत तरीके से मुझ पर मढ़ा गया है और मेरे चरित्र पर सवाल उठाए गए हैं. एक मां के तौर पर मेरी पहली प्राथमिकता मेरे बच्चों की भलाई है और हमेशा रहेगी.”

Advertisement

उन्होंने कहा, “मैं खामोश नहीं रह सकती, क्योंकि ये बातें मेरे बच्चों को प्रभावित कर रही हैं और मैं इन बेबुनियाद आरोपों को नजरअंदाज नहीं करूंगी. मेरा पूरा ध्यान हमारे बच्चों की भलाई पर और इस कठिन समय से उस ताकत और एकजुटता के साथ उबरने में उनकी मदद करने पर केंद्रित है, जिसके वे हकदार हैं. मुझे यकीन है कि समय आने पर हमारी स्थिति समझ में आ जाएगी.”

Advertisement

गौरतलब है कि आरती मशहूर टीवी सीरियल निर्माता सुजाता विजयकुमार की बेटी हैं, जिन्होंने 2009 में रवि के साथ शादी की थीं. दोनों के दो बेटे-आरव और आयान हैं. वहीं जयम रवि की बात करें तो वह इरइवन और पोन्नियिन सेल्वन जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं और साउथ में उनका जाना माना नाम है. 

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
UP के Sambhal से Bulandshahr तक मंदिरों और तहखानों का हुजूम, UP का “मंदिर मार्ग” किस जगह?