करिश्मा कपूर से बहुत प्यार करती थीं जया बच्चन, सबके सामने कहा 'मेरी होने वाली बहू', तो एक्ट्रेस ने यूं दिया था रिएक्शन

बॉलीवुड से ताल्लुक रखने वाले और बी-टाउन की खबरों से वाबस्ता रहने वाले ज्यादातर लोग ये जानते हैं कि ऐश्वर्या राय कभी अभिषेक बच्चन के लिए उनके परिवार की पहली पसंद नहीं थीं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
jaya bachchan was fond of karisma kapoor: अभिषेक से शादी के लिए करिश्मा थीं जया की पहली पसंद
नई दिल्ली:

बॉलीवुड से ताल्लुक रखने वाले और बी-टाउन की खबरों से वाबस्ता रहने वाले ज्यादातर लोग ये जानते हैं कि ऐश्वर्या राय कभी अभिषेक बच्चन के लिए उनके परिवार की पहली पसंद नहीं थीं. ऐश्वर्या राय से शादी होने के पहले ही अभिषेक बच्चन का रिश्ता एक बड़े नामी फिल्मी परिवार से जुड़ चुका था. सगाई भी हो चुकी थी. लेकिन शादी से कुछ वक्त पहले ये रिश्ता टूट गया. ये रिश्ता किस हद तक होगा इस बात का अंदाजा आप एक वाक्ये से लगा सकते है. ये वाक्या जया बच्चन से जुड़ा है. जो एक मंच से सरेआम एक एक्ट्रेस को बुला रही हैं और उसे अपनी बहु भी बता रही हैं. क्या आप जानते हैं वो एक्ट्रेस कौन थीं.

'हमारी होने वाली बहू'

ये एक्ट्रेस थीं करिश्मा कपूर, जिनसे अभिषेक बच्चन की शादी होना तय था. बात सगाई से आगे पहुंच ही चुकी थी. वैसे कपूर खानदान से एक तरह से बच्चन परिवार का रिश्ता पहले से ही जुड़ा है. करिश्मा कपूर के बुआ के बेटे से अभिषेक बच्चन की बहन श्वेता की शादी हुई है. यानी श्वेता शादी के बाद नंदा परिवार का हिस्सा बन चुकी हैं. इस नाते कपूर्स के साथ बच्चन के रिश्ते के शुरुआत हो ही चुकी थी. अब बारी कपूर खानदान से बहू लाने की थी. एक कार्यक्रम में जया बच्चन ने मंच से कह भी दिया था कि बच्चन और नंदा परिवार अब कपूर खानदान को भी अपने ग्रुप का हिस्सा बनाने जा रहे हैं. बबीता और रणधीर कपूर के साथ हम अपनी होने वाली बहू करिश्मा कपूर का स्वागत करते हैं.

क्यों टूटा रिश्ता?

बात काफी आगे बढ़ चुकी थी. लेकिन अचानक दोनों का रिश्ता टूट गया. वैसे न बच्चन परिवार और न कपूर परिवार ने कभी इस बारे में कुछ बात की. लेकिन कहा जाता है कि बबिता कपूर नहीं चाहती थीं कि करिश्मा कपूर की शादी ऐसे हीरो से हो जिसका खुद का करियर फ्लॉप चल रहा है. और इसी बात को रिश्ता टूटने की वजह मानी गई.

Featured Video Of The Day
Chandra Grahan: 2025 के सबसे लंबे चंद्रग्रहण पर क्या अनोखा? Bharat Ki Baat Batata Hoon | Syed Suhail
Topics mentioned in this article