रविवार (29 दिसंबर) शाम को बच्चन परिवार अपने एक करीबी की शादी के रिसेप्शन में शामिल होने के लिए इकट्ठा हुआ. अमिताभ बच्चन, उनकी पत्नी जया बच्चन और उनके बेटे अभिषेक बच्चन को राजेश यादव के बेटे की शादी के रिसेप्शन में शामिल होते देखा गया. राजेश यादव, बच्चन परिवार के प्रोडक्शन हाउस AB Corp के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं. सोमवार (30 दिसंबर) की सुबह एक पैपराजी इंस्टाग्राम हैंडल ने बच्चन परिवार की तस्वीरें शेयर कीं जिनमें वो फुल ट्रेडिशनल लुक में नजर आ रहे हैं. अमिताभ जहां काले रंग की शेरवानी और साटन के काले रंग के कुर्ते-पजामे में शानदार दिख रहे थे वहीं अभिषेक ने इस मौके के लिए एक्सेसरीज के साथ सफेद रंग का कुर्ता-पजामा चुना. जया भी गुलाबी और नारंगी रंग की साड़ी में खूबसूरत लग रही थीं. बच्चन परिवार ने कैमरे के सामने मुस्कुराते हुए राजेश, उनकी पत्नी, उनके बेटे रिकिन यादव और उनकी नई बहू सुरभि के साथ पोज दिया.
एक इंस्टाग्राम यूजर ने कमेंट सेक्शन में लिखा, "हे भगवान जया जी मुस्कुरा रही हैं (आंसू के साथ हंसी वाला इमोजी)". अभिषेक की पत्नी ऐश्वर्या राय के बारे में पूछते हुए एक यूजर ने पूछा, "ऐश्वर्या राय कहां हैं?". बता दें कि पिछले हफ्ते एक्ट्रेस अपनी बेटी आराध्या बच्चन के साथ क्रिसमस और नए साल की छुट्टियों के लिए मुंबई से रवाना हुई थीं. अभी कुछ दिन पहले ऐश्वर्या, अभिषेक और अमिताभ अपनी लाडली आराध्या के स्कूल के एनुअल फंक्शन में उनकी स्टेज परफॉर्मेंस देखने के लिए पहुंचे थे.
वर्कफ्रंट पर बच्चन परिवार को लेकर बात करें तो अमिताभ अगली बार रिभु दासगुप्ता की कोर्टरूम ड्रामा सेक्शन 84 में नजर आएंगे. अभिषेक रेमो डिसूजा की डांस फिल्म बी हैप्पी, तरुण मनसुखानी की कॉमेडी हाउसफुल 5 और सिद्धार्थ आनंद की क्राइम थ्रिलर किंग में लीड विलेन के रोल में नजर आएंगे. इस बीच जया फिलहाल विकास बहल की रोमांटिक कॉमेडी दिल का दरवाजा खोल ना डार्लिंग की शूटिंग कर रही हैं.