मनोज कुमार की प्रेयर मीट में बुजुर्ग फैन पर भड़की जया बच्चन, झटका हाथ,लोगों ने कहा- जया बच्चन सही हैं लेकिन...

जया बच्चन अपने गुस्सैल स्वभाव के लिए जानी जाती हैं. एक बार फिर से वह अपने गुस्से को लेकर चर्चा में हैं. दरअसल रविवार को मनोज कुमार की प्रार्थना सभा थी. जिसमें फिल्म जगत के लोग शामिल हुए थे. यहां  दिग्गज अभिनेत्री जया बच्चन भी आई थीं. यहां वह एक बुजुर्ग फैन पर वह भड़क गईं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
मनोज कुमार के प्रेयर मीट में जया बच्चन ने झटका फैन का हाथ
नई दिल्ली:

जया बच्चन (Jaya Bachchan) अपने गुस्सैल स्वभाव के लिए जानी जाती हैं. एक बार फिर से वह अपने गुस्से को लेकर चर्चा में हैं. दरअसल रविवार को मनोज कुमार की प्रार्थना सभा थी. जिसमें फिल्म जगत के लोग शामिल हुए थे. यहां  दिग्गज अभिनेत्री जया बच्चन भी आई थीं. यहां वह एक बुजुर्ग फैन पर वह भड़क गईं. किसी ने वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया, जिसके बाद यह वायरल हो गया.  वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि जया बच्चन महिलाओं के एक समूह से बात करती हुई दिखाई दे रही हैं. इस बीच, एक बुजुर्ग महिला जया बच्चन के कंधे पर थपथपाती है, जिससे वह हैरान रह जाती हैं. जब जया बच्चन पीछे मुड़ती हैं, तो एक व्यक्ति - जो संभवतः बुजुर्ग महिला के साथ था - अपने कैमरा फोन पर दोनों को कैद करने की कोशिश करता है.

 जब महिला हाथ मिलाने के लिए अपना हाथ आगे बढ़ाती है, तो जया बच्चन महिला का हाथ एक तरफ धकेल देती हैं और ऐसे मौके पर फोटो क्लिक करने के लिए व्यक्ति को बुलाती हैं. जया बच्चन के इस रिएक्शन पर लोगों ने  प्रतिक्रियाएं दी हैं. जहां कुछ लोगों ने उनके व्यवहार की आलोचना करते हुए इसे असभ्य बताया, वहीं अन्य उनके साथ खड़े रहे और कहा कि यह फोटो के लिए पूछने का अनुचित अवसर नहीं  था. एक यूजर ने कहा, "मुझे नहीं लगता कि वह मिलने की कोशिश कर रही थी, बल्कि जया के साथ एक फोटो क्लिक करने की कोशिश कर रही थी. वहीं एक ने कहा अंतिम संस्कार तस्वीरें क्लिक करने के लिए सही जगह नहीं है. जया विनम्रता से बात भी कर सकती हैं." एक अन्य फैन ने लिखा, "मुझे खेद है, लेकिन आप क्यों सोचते हैं कि अंतिम संस्कार फोटो के लिए पूछने के लिए सही जगह है." एक अन्य फैन ने लिखा, "प्रार्थना सभा में तस्वीरें खींचने की कोशिश कर रहे लोगों को बाहर निकाल देना चाहिए. इस बार जया सही हैं."

बता दें कि मनोज कुमार का हृदय संबंधी जटिलताओं के कारण शुक्रवार सुबह मुंबई के अस्पताल में निधन हो गया. उन्हें शहीद, उपकार, पूरब और पश्चिम, रोटी कपड़ा और मकान और क्रांति जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है.रविवार को प्रार्थना सभा में आमिर खान, आशा पारेख, रमेश सिप्पी, राकेश रोशन, हनी ईरानी, ​​डेविड धवन, जॉनी लीवर, जावेद जाफरी, सुभाष घई, अरुणा ईरानी, ​​रंजीत, शेखर सुमन, अशोक पंडित, विंदू दारा सिंह, मुकेश ऋषि, ईशा देओल, जायद खान, धीरज कुमार, पूनम सिन्हा, सोनू निगम, उदित नारायण और अनु मलिक जैसे सेलेब शामिल हुए. 
 

Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon: Nitin Nabin BJP के 'कप्तान', सियासी घमासान ! | PM Modi