Jaya Bachchan: जया ने अमिताभ से साथ शादी के खोले राज, नातिन से बोलीं- शादी के बाद रोमांस हवा हो जाता है

Jaya Bachchan in What The Hell Navya 2:ये शो नव्या नवेली नंदा ही होस्ट करती हैं. इस पॉडकास्ट का दूसरे सीजन का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. जिसमें बच्चन परिवार से जुड़ी तीनों लेडीज नजर आईं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
Jaya Bachchan in What The Hell Navya 2: नातिन के शो में जया बच्चन ने खोले शादी के बाद के राज
नई दिल्ली:

Jaya Bachchan in What The Hell Navya 2: बच्चन परिवार वैसे तो हमेशा ही अपनी प्राइवेसी का बहुत ध्यान रखता है. अमिताभ बच्चन जहां शालीनता और मर्यादा की मिसाल बने हुए हैं. वहीं जया बच्चन थोड़ी स्ट्रिक्ट और कभी कभी थोड़ी गुस्सैल नजर आती हैं. लेकिन अपनी नातिन के शो में जया बच्चन का एक नया ही रूप देखने को मिला. बेहद  हंसते खिलखिलाते हुए इस शो में जया बच्चन ने बहुत बेबाकी से बात की और ये भी बताया कि शादी के बाद क्या बड़ा बदलाव होता है. इस शो में उनकी नातिन नव्या नवेली नंदा के अलावा उनकी बेटी श्वेता नंदा भी नजर आई. इस शो का नाम है वॉट द हेल नव्या.  

शादी को बाद रोमांस बाहर

ये शो नव्या नवेली नंदा ही होस्ट करती हैं. इस पॉडकास्ट का दूसरे सीजन का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. जिसमें बच्चन परिवार से जुड़ी तीनों लेडीज नजर आईं. शो के ट्रेलर को देखकर ही ये अंदाजा लगाया जा सका है कि शो बेहद दिलचस्प होने जा रहा है. और, बच्चन परिवार की तीन जनरेशन की केमिस्ट्री, बॉन्डिंग और मिजाज भी इसमें नजर आएगा. ट्रेलर में जया बच्चन अपनी नातिन से कहती नजर आती हैं कि शादी हुई नहीं कि रोमांस खिड़की से बाहर. अब ये बात जया बच्चन ने क्यों कही और इसके पीछे वजह क्या थी. ये तो शो आने के बाद ही पता चलेगा. फिलहाल शो का ट्रेलर रिलीज करते हुए नव्या नवेली नंदा ने लिखा कि वॉट द हेल नव्या का दूसरा सीजन आ रहा है. और हम वीडियो फॉर्मेट में नजर आने वाले हैं. आप मुझे, मेरी मम्मी और मेरी नानी को जॉइन कर सकते हैं. ये हंसी, कहानी और मजेदार किस्से से भरपूर सीजन होगा.

क्या है Jaya-ing?

शो के प्रोमो में नव्या नवेली नंदा जया बच्चन से पूछती हैं कि क्या उन्हें पता है Jaya-ing क्या है. और, फिर उन्हें बताती हैं कि हर समय टीचरजी की तरह सिखाते रहना ही जया-इंग है. इसके बाद कमरे में फिर हंसी गूंज उठती है. श्वेता नंदा भी शो में बहुत आउटस्पोकन नजर आती हैं. ट्रेलर देखकर बहुत से फैन्स ने रिक्वेस्ट की है कि इसमें दूसरे गेस्ट को भी बुलाना चाहिए.

Advertisement
Featured Video Of The Day
NDTV Xplainer: अपनी ज़मीन से बिछड़े लाखों गिरमिटिया मज़दूरों का दर्द गीतों में ढल गया