फोटोग्राफरों को देख फिर भड़कीं Jaya bachchan, गुस्साए सोशल मीडिया यूजर्स ने लगा दी क्लास

जया बच्चन एक बार फिर से सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गई हैं. मुंबई में लैक्मे फैशन वीक के आखिरी दिन जया बच्चन अपनी पोती नव्या नवेली नंदा के साथ पहुंचीं. यहां मीडिया और पपराजी उनकी तस्वीरें और वीडियो लेने लगे, जिस पर एक्ट्रेस नाराज हो गईं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
मीडिया को देख कर एक बार फिर भड़की जया बच्चन
नई दिल्ली:

जया बच्चन एक बार फिर से सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गई हैं. मुंबई में लैक्मे फैशन वीक के आखिरी दिन जया बच्चन अपनी पोती नव्या नवेली नंदा के साथ पहुंचीं. यहां मीडिया और पपराजी उनकी तस्वीरें और वीडियो लेने लगे, जिस पर एक्ट्रेस नाराज हो गईं. वीडियो में दिख रहा है कि जया बच्चन नव्या नवेली के साथ आगे बढ़ रही हैं, तभी पपराजी फोटो लेने के लिए उनकी ओर बढ़ते हैं. 'वूमप्ला' के शेयर किए गए वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैमरे को देखते ही जया उन पर उंगली उठाती नजर आ रही हैं. उन्होंने पूछा, ‘आप लोग कौन हैं? आप लोग मीडिया से हैं? 


जया बच्चन का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो के सामने आने के बाद एक फैन ने कमेंट किया, 'आप लोग उन्हें कवर भी क्यों करते हैं? वह हमेशा इसी तरह बात करती हैं. उन्हें इतना महत्व ना दें, उन्हें कवर ना करें. 
बता दें कि जया बच्चन नव्या के साथ अच्छा बॉन्ड शेयर करती हैं. फिलहाल वह नव्या के चल रहे पॉडकास्ट व्हाट द हेल नव्या में बेटी श्वेता बच्चन के साथ दिखाई दे रही हैं. शो के एक एपिसोड में  जया ने खुलासा किया कि उनके पोते अगस्त्य नंदा अक्सर कभी खुशी कभी गम देखते हैं और यहां तक कि जया का मजाक भी उड़ाते हैं.

हाल ही में जया बच्चन ने अपने पूरे परिवार के साथ अमिताभ बच्चन का 80वां जन्मदिन मनाया. उन्होंने कौन बनेगा करोड़पति के सेट पर अभिषेक बच्चन के साथ उन्हें एक प्यारा सा सरप्राइज भी दिया.

मलाइका अरोड़ा, रणवीर सिंह और सिद्धार्थ मल्होत्रा एयरपोर्ट पर हुए स्पॉट  

  

Featured Video Of The Day
Sambhal Violence की Report और Zia Ur Rahman Barq पर हिंसा भड़काने वाले आरोप पर बोले Sambhal Muslims