जया बच्चन का पहला प्यार अमिताभ बच्चन नहीं थे, इस हीरो पर फिदा हुई थीं गुड्डी, बोलीं- इतना हैंडसम आदमी मैंने पहली बार देखा था

अमिताभ-जया की शादी की कहानी तो सभी जानते हैं कि लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि जया बच्चन का पहला प्यार अमिताभ बच्चन नहीं थे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कौन था जया का पहला प्यार?
नई दिल्ली:

जया बच्चन और अमिताभ बच्चन ने अपने रिश्ते में लंबा सफर तय किया है. इस दौरान दोनों ने कई उतार-चढ़ाव देखे. अमिताभ-जया की शादी की कहानी तो सभी जानते हैं कि लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि जया बच्चन का पहला प्यार अमिताभ बच्चन नहीं थे. जी हां बिग बी से पहले जया जी का दिल किसी और पर आया था. जब जया ने बॉलीवुड में कदम रखा था तब वह किसी और हीरो पर फिदा हो गई थीं. इस एक्टर को उन्होंने ‘ग्रीक गॉड' तक कह डाला था. क्या आप जानते हैं कि बॉलीवुड की ‘गुड्डी' का दिल शुरुआत में किस पर आ गया था?

इस एक्टर पर था जया का क्रश

यह एक्टर कोई और नहीं बल्कि धर्मेंद्र थे, जिनके साथ जया बच्चन ने अपनी पहली फिल्म ‘गुड्डी' में काम किया था. उस समय जया बॉलीवुड में अपनी जगह बना रही थीं जबकि धर्मेंद्र पहले से ही बड़े स्टार बन चुके थे. तभी से जया को उन पर क्रश था. ‘कॉफी विद करण' के एक एपिसोड में जया ने खुलकर कबूल किया था कि उन्हें धर्मेंद्र बहुत पसंद हैं. 

उन्होंने कहा था, “मैं धर्मेंद्र से प्यार करती हूं.” इसके आगे उन्होंने बताया कि धर्मेंद्र से उनकी पहली मुलाकात को वह कभी नहीं भूल सकतीं. मुलाकात से पहले वह एक सोफे के पीछे छिप गई थीं जहां से उन्होंने धर्मेंद्र को देखा. वह सफेद शर्ट और ट्राउजर में थे. जया ने कहा कि उस वक्त वह बिल्कुल ग्रीक गॉड जैसे लग रहे थे. उन्होंने यह भी कहा कि इतना हैंडसम आदमी उन्होंने पहली बार देखा था.

हाल ही में फिर किया साथ काम

धर्मेंद्र और जया बच्चन ने हाल ही में फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में एक बार फिर साथ काम किया. इस फिल्म में जया, रणवीर सिंह की दादी के किरदार में थीं, जबकि धर्मेंद्र ने दादा का रोल निभाया. इसके अलावा दोनों ने ‘गुड्डी', ‘छुपके छुपके' और ‘शोले' जैसी फिल्मों में भी साथ काम किया है.

Featured Video Of The Day
Nikki Murder Case Update:निक्की के घर पहुंची महिला आयोग की टीम, निक्की के भाई पर भी हैं दहेज़ के आरोप