जया बच्चन के पापा अमिताभ बच्चन से शादी की वजह थे नाराज, बिग बी बारात में ले गए थे सिर्फ 5 लोग

जया भादुड़ी और अमिताभ बच्चन की शादी से एक्ट्रेस के पिता खुश नहीं थे. अमिताभ बच्चन के पिता हरिवंश राय बच्चन ने शादी की एक घटना के बाद में अपनी किताब में लिखा था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की शादी के बारे में ये बात जानते थे आप ?
नई दिल्ली:

अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की शादी को 51 साल पूरे हो चुके हैं. ये कपल 3 जून 1973 में शादी के बंधन में बंधा था. जया और अमिताभ की शादी एक बेहद इंटीमेट सेरेमनी थी. आपको जानकर हैरानी होगी कि इस शादी में बिग बी केवल 5 बाराती लेकर पहुंचे थे. बिग बी और जया की शादी की फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल होती रहती हैं. शादी में पहुंचे मेहमानों के बारे खुद अमिताभ बच्चन के पिता हरिवंश राय बच्चन ने लिखा था.

शादी में गए थे सिर्फ 5 बाराती
हरिवंश राय बच्चन ने लिखा शादी में कुछ ही मेहमान शामिल हुए थे. इस कपल की शादी मालाबार हिल्स की स्काइलार्क बिल्डिंग के टॉप फ्लोर पर हुई थी. सिर्फ पांच बाराती थे जिसमें से दो अमिताभ के पिता और संजय गांधी थे. बताया जाता है कि जया की फैमिली इस शादी से खुश नहीं थी.

कोई भी खुश नहीं था
रेडिफ की रिपोर्ट के मुताबिक हरिवंश राय बच्चन ने अपनी किताब में लिखा- जया के पेरेंट्स शादी बंगाली रीति-रिवाजों से करना चाहते थे और उन्हें कोई परेशानी नहीं थी. पहले वर पूजा हुई जिसमें जया के पिता अमिताभ के घर गिफ्ट्स लेकर आए थे और छोटी सी सेरेमनी हुई थी. उसके बाद वैसे ही अमिताभ के पिता ने जया के घर जाकर किया. उन्होंने वहां नोटिस किया कि जया के अलावा परिवार में किसी में एक्साइटमेंट नहीं थी.

जब शादी में सभी बाराती ने खाना खा लिया उसके बाद अमिताभ बच्चन के पिता ने जया के पिता को गले लगाकर मुबारकबाद दी. हालांकि जया के पिता ने ऐसा जवाब दिया कि वो चौंक गए. इस घटना के बारे में अमिताभ और जया दोनों में से किसी ने इस बारे में बात नहीं की. इस कपल के दो बच्चे श्वेता बच्चन और अभिषेक बच्चन हैं. दोनों ही बच्चों की शादी हो चुकी है और वो भी पेरेंट्स बन चुके हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
UP By Election Exit Poll: UP में जहां सबसे अधिक मुसलमान वहां SP को नुकसान | Party Politics | UP News