अमिताभ बच्चन नहीं इस सुपरस्टार के लिए फीलिंग्स बयान करते हुए इमोशनल हो गई थीं जया बच्चन, बेटे अभिषेक को दी थी उनकी फिल्म देखने की सलाह

एक दौर था जब जया बच्चन मशहूर एक्टर दिलीप कुमार की काफी दीवानी थीं, वो उन्हें काफी पसंद करती थीं और अक्सर उनकी तारीफ करती थीं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
जया बच्चन के लिए बेहद खास थे दिलीप कुमार
नई दिल्ली:

जया बच्चन भले ही बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की पत्नी हैं, लेकिन उनकी पहचान सिर्फ इसी से नहीं बल्कि खुद उन्होंने इस इंडस्ट्री में अपना नाम कमाया है. इसके अलावा पॉलिटिक्स में भी जया बच्चन का नाम सुर्खियों में बना रहता है. जया बच्चन को अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं, वो किसी भी मुद्दे पर खुलकर अपनी राय रखती हैं और कई बार इसे लेकर उनके बयान चर्चा में भी रहते हैं. एक दौर था जब जया बच्चन मशहूर एक्टर दिलीप कुमार की बड़ी दीवानी थीं, वो उन्हें काफी पसंद करती थीं और अक्सर उनकी तारीफ करती थीं.

दिलीप कुमार को लेकर जया बच्चन की फीलिंग

अब जया बच्चन का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें वो दिलीप कुमार के बारे में बात करते हुए भावुक नजर आ रही हैं. जया बच्चन ने अपने एक पुराने इंटरव्यू में खुद को दिलीप कुमार का सबसे बड़ी फैन बताया. इस वीडियो में जया बच्चन कहती हैं, "दिलीप कुमार अकेले ऐसे एक्टर हैं, जिनकी मैं हमेशा तारीफ करती हूं. उनके बारे में कुछ ऐसा है, जिसे मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकती हूं. जैसा मैं उनके लिए तब फील करती थी जब मैं कम उम्र की थी, वैसा ही अब भी फील करती हूं. दिलीप कुमार का लॉर्ड बायरन की तरह एक औरा था, उनके बारे में कुछ तो रहस्यमयी था."

Advertisement


जया बच्चन ने कही थी फ्लर्ट करने की बात

जया बच्चन ने दिलीप कुमार को लेकर कहा था कि मैं उनके साथ काम न कर पाना अपना एक बड़ा नुकसान समझती हूं. जब जया बच्चन कम उम्र की थीं तो वो अपने माता-पिता के साथ दिलीप कुमार की फिल्में देखने जाती थीं. तभी से वो दिलीप कुमार की फैन बन गईं. उनके माता-पिता भी दिलीप कुमार के फैन थे. जब जया बच्चन ने एक्टिंग सीखनी शुरू की तो वो दिलीप कुमार की हर फिल्म देख चुकी थीं. उन्होंने अपने इंटरव्यू में ये भी बताया है कि उन्होंने एक्टिंग सीखने के लिए दिलीप कुमार की कई फिल्में दोबारा देखीं. एक बार जया ने दिलीप कुमार से कहा था कि कहीं मैं आपसे फ्लर्ट न करने लग जाऊं... इस पर दिलीप हंस पड़े थे. जया बच्चन ने अपने तमाम इंटरव्यू में दिलीप कुमार का जिक्र जरूर किया है. उन्होंने दिलीप कुमार को भारत रत्न देने की भी सिफारिश की थी. इसके अलावा जब जया के बेटे अभिषेक ने इंडस्ट्री में कदम रखा था तो उन्होंने अभिषेक से दिलीप कुमार की फिल्में देखने को कहा था.

Advertisement

Amar Singh Chamkila Movie Review in Hindi: Diljit Dosanjh की चमक से चमक उठी अमर सिंह चमकीला

Advertisement
Featured Video Of The Day
Jammu Kashmir के राजौरी में रहस्यमय बीमारी का खौफ, 17 लोगों की गई जान | BREAKING NEWS