पैपराजी पर फिर भड़कीं जया बच्चन, रोनो मुखर्जी की प्रार्थना सभा में जमकर लगाई डांट, गुस्से में बोलीं- सब बकवास...

ये पहला मौका नहीं है जब जया पपराज़ी पर भड़क गईं हो, वह पहले भी इस तरह का बर्ताव करती रहती हैं और इसे लेकर उन्हें क्रिटिसाइज भी किया जाता है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जया बच्चन को फिर आया गुस्सा, पैपराजी को देख भड़कीं
नई दिल्ली:

अभिनेत्री जया बच्चन कई मौकों पर मीडिया से उलझती नजर आईं और ज्यादातर मौकों पर फोटोग्राफर्स से, जो इवेंट्स और समारोहों में उन्हें कवर करने की कोशिश करते हैं. हाल ही एक बार फिर ऐसा हुआ जब दिग्गज अभिनेत्री को लगा कि उनके आसपास मौजूद पैपराजी उन्हें घेर रहे हैं और वह उन पर नाराज हुईं. दरअसल, जया अपनी बेटी श्वेता बच्चन के साथ एक प्रार्थना सभा से बाहर आ रही थीं और उनकी कार का रास्ता पूरी तरह से फैंस और फोटोग्राफरों से भरा हुआ था. श्वेता आगे बढ़ती रहीं, लेकिन जया ने पैपराजी को देख गुस्से में कहा, "चलिए आप लोग भी साथ में?.. बकवास सब.." भीड़ में मौजूद लोग जया के इस कमेंट से थोड़े असहज हो गए और अपनी जगह से पीछे हटने लगे.

जया ने अपनी बेटी की ओर बढ़ते हुए कुछ और शब्द बुदबुदाए, और दोनों कार में बैठ गईं. मां-बेटी की यह जोड़ी फिल्म निर्माता रोनो मुखर्जी के सम्मान में आयोजित प्रार्थना सभा के लिए वहां गई थी, जिनका कुछ दिन पहले निधन हो गया था. रोनो, देब मुखर्जी के भाई और रानी मुखर्जी, अयान मुखर्जी और काजोल के चाचा भी थे. अयान के पिता देब का भी इस साल की शुरुआत में लंबी बीमारी के कारण निधन हो गया था.

Advertisement

मौसमी चटर्जी ने ली थी चुटकी

ये पहला मौका नहीं है जब जया पपराज़ी पर भड़क गईं हो, वह पहले भी इस तरह का बर्ताव करती रहती हैं और इसे लेकर उन्हें क्रिटिसाइज भी किया जाता है. जया बच्चन अपने गुस्से की वजह से इस कदर बदनाम हो गई हैं कि मौसमी चटर्जी ने तो एक बार उनसे तुलना तक कर डाली. एक इवेंट में मौसमी चटर्जी ने कैमरों के सामने पोज देते हुए कहा, "मुझे जया बच्चन मत कहो, मैं एक बेहतर इंसान हूं." हालांकि बाद में उन्होंने खुद स्वीकार किया कि कभी-कभी फ़ोटोग्राफ़र किसी को परेशान कर देते हैं, फिर भी उन्होंने कहा कि वह वास्तव में एक 'बेहतर इंसान' हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Chandan Mishra Murder Case: पटना के 5 पुलिस अधिकारी सहित कई सिपाही निलंबित | Breaking