सलमान खान की 'किसी का भाई किसी की जान' के साथ हो सकता है जवान का ट्रेलर रिलीज, शाहरुख खान की फिल्म को लेकर लेटेस्ट अपडेट

Jawan Trailer: शाहरुख खान की 'पठान' के बाद अब उनकी फिल्म 'जवान' को लेकर फैन्स के बीच जबरदस्त क्रेज है. आइए जानते हैं फैन्स अपने फेवरिट एक्टर की फिल्म को लेकर क्या बता रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
शाहरुख खान की 'जवान' को लेकर लेटेस्ट अपडेट
नई दिल्ली:

शाहरुख खान एक बार फिर बॉलीवुड के मोस्ट डिमांडिंग एक्टर में से एक हो गए हैं. शाहरुख खान की 'पठान' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई की है और एक बार फिर से उनके फैन्स के बीच दीवानगी सातवें आसमान पर पहुंच गई है. शाहरुख खान की 'पठान' ने अभी बॉक्स ऑफिस पर 50 दिन पूरे किए हैं और अब इसकी ओटीटी रिलीज अमेजॉन प्राइम वीडियो पर होने जा रही है. वहीं, फैन्स के बीच जवान के ट्रेलर को लेकर एक्साइटमेंट बढ़ती जा रही है. यही नहीं, सोशल मीडिया पर मौजूद शाहरुख खान के फैन उम्मीद लगा रहे हैं कि 'जवान' का ट्रेलर सलमान खान की 'किसी का भाई किसी की जान' के साथ नजर आ सकता है. हालांकि इसे लेकर अभी तक आधिकारिक तौर पर कोई पुष्टि नहीं की गई है. 

जवान का ट्रेलर रिलीज कब होगा?
सोशल मीडिया पर मौजूद शाहरुख खान के फैन क्लब उम्मीद जता रहे हैं कि पूरी संभावना है कि फिल्म का ट्रेलर सलमान खान की 'किसी का भाई किसी की जान' के साथ रिलीज होने की 99 फीसदी संभावना है.

क्या पोस्टपोन हो रही है जवान की रिलीज डेट?
वहीं कुछ समय पहले कहा गया था कि जवान पोस्टपोन हो सकती है. तो एक फैन ने जानकारी देते हुए लिखा था कि एटली और उनकी टीम फिल्म की शूटिंग को अगले महीने तक खत्म कर देगी इसके साथ ही पोस्ट प्रोडक्शन पर भी काम चलता रहेगा. ऐसे में रिलीज डेट को लेकर कोई बदलाव अभी तक नहीं किया गया है. इस तरह फैन्स फिल्म को लेकर लगातार अपडेट दे रहे हैं. 

'जवान' की रिलीज डेट और कास्ट
शाहरुख खान की जवान को साउथ के फेमस डायरेक्टर एटली डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म का टीजर पहले ही सोशल मीडिया पर जमकर धूम मचा चुका है और शाहरुख खान का लुक उनके फैन्स के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. फिल्म में बॉलीवुड और साउथ के दिग्गज सितारों का संगम भी देखने को मिलेगा. 'जवान' में साउथ सुपरस्टार विजय सेतुपती और नयनतारा भी नजर आएंगे. इस तरह फिल्म को भव्य बनाने की हर भरसक कोशिश की जा रही है. अभी तक जवान की रिलीज डेट 2 जून, 2023 ही तय है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Politics: डिप्टी CM पर वार..RK Singh के सवालों पर जवाब देंगे Samrat Choudhary?|Prashant Kishor