Jawan देखने सुबह 3 बजे थियेटर के बाहर पहुंचे फैन्स, ढोल-ताशे के साथ यूं मना जश्न

शाहरुख खान की फिल्म जवान को लेकर फैन्स में खासा क्रेज है. मुंबई में तो इस फिल्म को फैन्स ने जवान दे घोषित कर दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
जवान में शाहरुख खान
नई दिल्ली:

साल 2023 को अगर शाहरुख खान का साल कहा जाए तो कुछ गलत नहीं होगा. शुरुआत में उन्होंने पठान से धूम मचाई और अब जवान के साथ पब्लिक के बीच आए हैं. इस फिल्म की अनाउंसमेंट के बाद से ही लोगों में खासी एक्साइटमेंट थी और अब जब रिलीज हुई है तो लोग इस मौके को खास बनाने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे. मुंबई के बांद्रा वेस्ट के गेइटी गैलेक्सी में सुबह तीन बजे से फैन्स इकट्ठा हो चुके थे और जश्न की तैयारियां चल रही थीं. धीरे-धीरे भीड़ बढ़ती ही जा रही थी. कई लोग ऐसे थे जो शाहरुख खान की तस्वीर वाली टीशर्ट पहने दिख रहे थे.

शाहरुख खान के फैन क्लब Srk universe और Srk Club सुबह 5 बजे से थियेटर के बाहर ढोल-ताशों के साथ माहौल बनाए हुए थे. ये टीमें अपनी तैयारी के लिए सुबह तीन बजे पहुंच गई थीं और तभी से सब इस मौके को खास बनाने में जुटे हुए थे. 

इसके अलावा कई जगह फैन्स दही हांडी भी करते दिखे. किंग खान की फिल्म जन्माष्टमी की मौके पर आई थी. ऐसे में इस मौके को खास बनाने के लिए फैन्स ने दही हांडी करने की प्लानिंग की. उनका प्रोसेस तो पूरा सेम था लेकिन आखिर में दही की हांडी फोड़ने की जगह एक झंड़ा लहराया गया.

Advertisement
Advertisement

बता दें कि जवान दुनियाभर में दस हजार स्क्रीन्स पर रिलीज हो रही है. वहीं पठान भारत में 5500 स्क्रीन पर रिलीज हुई थी और बाहर 2700 स्क्रीन पर रिलीज हुई थी. अब देखना होगा कि ये फिल्म कमाई के मामले में किस किस को पीछे छोड़ती है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Ranthambore Tiger Attack: दादी की गोद से 7 साल के बच्चे को उठा ले गया बाघ | Khabron Ki Khabar