Kalki 2898 AD ने कमाए 1100 करोड़, जवान ने कमाए थे 1148 करोड़, फिर भी प्रभास ने तोड़ा शाहरुख का रिकॉर्ड, जानें कैसे?

Kalki 2898 AD Beats Jawan: जवान ने साल 2023 में बॉक्स ऑफिस पर 1148.32 करोड़ रुपये की कमाई की थी. साल 2024 में प्रभास की कल्कि 2898 एडी ने 1100 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. जानें फिर कैसे प्रभास की फिल्म ने शाहरुख खान की मूवी का तोड़ा रिकॉर्ड.

Advertisement
Read Time: 2 mins
K
नई दिल्ली:

Kalki 2898 AD Beats Jawan on Box Office Collection: शाहरुख खान की जवान साल 2023 में रिलीज हुई फिल्मों में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी. शाहरुख खान की फिल्म का बजट लगभग 300 करोड़ रुपये था. शाहरुख खान, नयनतारा और विजय सेतुपती की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 1148.32 करोड़ रुपये की कमाई की थी. अब बात साल 2024 की करें तो इसमें अभी तक कल्कि 2898 एडी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है. प्रभास, अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण और कमल हासन की फिल्म का बजट लगभग 600 करोड़ रुपये है जबकि इसने बॉक्स ऑफिस पर 1100 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. अब कहा जा रहा है कि इस फिल्म ने शाहरुख खान की जवान का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. कैसे? आइए हम आपको बताते हैं.

कल्कि 2898 एडी जवान से कैसे निकली आगे?
कल्कि 2898 एडी ने ये रिकॉर्ड घरेलू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में तोड़ा है. कल्कि ने अपनी रिलीज के 41 दिन बाद शाहरुख खान की जवान का घरेलू कलेक्शन का रिकॉर्ड तोड़ा है. जवान ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 640.25 करोड़ रुपये की कमाई की थी. लेकिन कल्कि 2898 एडी का बॉक्स ऑफिस का सफर जारी है और फिल्म ने 640.30 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. अगर वर्ल्डलाइड ग्रॉस कलेक्शन की बात करें तो कल्कि 2898 एडी को बॉक्स ऑफिस पर कड़ी मशक्कत करनी होगी, लेकिन अभी दिल्ली दूर नजर आ रही है क्योंकि कल्कि 2898 एडी जवान से 48.32 करोड़ रुपये पीछे है. 

कल्कि 2898 एडी की ओटीटी रिलीज
कल्कि 2898 एडी की ओटीटी रिलीज डेट का भी ऐलान हो चुका है. प्रभास की फिल्म को दो ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजॉन प्राइम वीडियो और नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकेगा. फिल्म 23 अगस्त को ओटीटी पर दस्तक देगी. कल्कि 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म में अमिताभ बच्चन के अश्वत्थामा के किरदार को खूब पसंद किया गया और फिल्म ने हिंदी में भी अच्छा कलेक्शन किया था.

Advertisement
Featured Video Of The Day
CBSE के New Rule से बढ़ीं इन Urdu Schools की मुश्किलें, समझिए क्या है पूरा माजरा?