जहां बॉक्स ऑफिस पर 3 दिन में ढेर हो रही फिल्में तो 50 दिन बाद भी जवान का झंडा है कायम, कमाए इतने करोड़ कि फैंस बोले- लंबी रेस...

Jawan Completes 50 Days: 7 सिंतबर को रिलीज हुई शाहरुख खान जवान की जवान को 50 दिन पूरे हो गए हैं. इतने दिनों में भारत में 600 करोड़ तो दुनिया भर में 1100 करोड़ से ज्यादा की कमाई फिल्म ने कर ली है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
जवान को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 50 दिन पूरे
नई दिल्ली:

Jawan Completes 50 Days: साल 2023 शाहरुख खान के लिए ब्लॉकबस्टर रहा है. पहले 25 जनवरी को रिलीज हुई पठान और अब 7 सिंतबर को रिलीज हुई जवान ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में गदर मचा रखा है. वहीं अब फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज हुई 50 दिन बीत चुके हैं. जबकि अभी भी फिल्म की कमाई जारी है. इतना ही नहीं फैंस ओटीटी पर भी फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार करते हुए नजर आ रहे हैं. तो चलिए आपको बताते हैं इन 50 दिनों में कितना रहा फिल्म का कलेक्शन...

शाहरुख खान की प्रॉडक्शन कंपनी रेड चिली एंटरटेनमेंट ने एक इंस्टाग्रम पोस्ट शेयर किया है, जिसमें जवान के तीन किरदार आजाद, विक्रम राठौड़ और काली यानी शाहरुख खान और विजय सेतुपति देखने को मिल रहे हैं. इस पोस्ट के साथ लिखा गया, 50 दिन और अभी भी लाखों दिल जीतकर जवान दुनिया के हर कोने पर राज कर रहा है. अभी अपने टिकट बुक करें! #जवान को सिनेमाघरों में देखें - हिंदी, तमिल और तेलुगु में. इस पोस्ट को देखने के बाद फैंस ने ओटीटी रिलीज कब और कहां है इसे लेकर भी सवाल पूछ लिया है. 

शाहरुख खान, नयनतारा, विजय सेतुपति और दीपिका पादुकोण स्टारर जवान ने भारत में ₹ 639.75 करोड़ की कमाई हासिल कर ली है. जबकि दुनियाभर में यह आंकड़ा 1146 करोड़ तक पहुंच गया है. वहीं इंडिया ग्रॉस की बात करें तो 759.15 करोड़ की कमाई वसूल ली है. ओटीटी रिलीज की बात करें तो खबरें हैं कि नेटफ्लिक्स पर शाहरुख खान के बर्थडे के दिन 2 नवंबर को जवान रिलीज होगी, जिसे लेकर फैंस के बीच खास उत्साह है.  

Featured Video Of The Day
Israel Iran conflict: इज़रायल ने माना कि Tehran में Ismail Haniyeh को उसने ही मारा | NDTV Duniya