Jawan Box Office Collection Day 40: क्या 650 करोड़ का आंकड़ा पार कर पाएगी शाहरुख खान की जवान, 40वें दिन का कलेक्शन देख ये कहेंगे आप

Jawan Box Office Collection day 40: शाहरुख खान की जवान का कलेक्शन करोड़ों से लाखों पर 40वें दिन पहुंच गया है, जो कि फैंस के लिए किसी शॉक से कम नहीं होगा.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Jawan Box Office Collection day 40 जवान ने 40 दिनों में की इतनी कमाई
नई दिल्ली:

Jawan Box Office Collection day 40: 13 अक्टूबर को सिनेमा डे मनाया गया था, जिसमें शाहरुख खान की जवान ने अच्छी कमाई हासिल कर ली थी. वहीं वीकेंड पर भी आंकड़ा 2 करोड़ तक पहुंच गया था. लेकिन जैसे ही सोमवार आया फिल्म की कमाई करोड़ों से लाखों पर पहुंच गई. इसे देखने के बाद फैंस को जरुर झटका लग जाएगा, जिसके बाद फैंस यह पूछते नजर आएंगे कि 650 करोड़ का कलेक्शन का क्या जवान हासिल कर पाएगी या नहीं. 

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सचनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, जवान ने 40वें दिन केवल 60 लाख की कमाई बॉक्स ऑफिस पर हासिल कर ली है, जो बीते कई दिनों के मुकाबले कम है.  अब भारत में 37 दिनों में जवान का कलेक्शन 636.31 करोड़ हो गया है. वर्ल्डवाइड बॉक्स 1138 करोड़ और इंडिया ग्रॉस 755 करोड़ की कमाई हो गई है.

37 दिन की कमाई देखें तो पहले हफ्ते 389.88 करोड़, दूसरे हफ्ते 136.1 करोड़, तीसरे हफ्ते 55.92 करोड़, चौथे हफ्ते 35.63 करोड़ और पांचवे हफ्ते 9.71 करोड़ की कमाई हासिल की. इसके बाद 37वें दिन 4.79 करोड़, 38वें दिन 1.55 करोड़ और 39वें दिन 2.13 करोड़ की कमाई फिल्म ने कर ली है, जो कि रिकॉर्ड ब्रेकिंग बन गई है.

Featured Video Of The Day
Brazil Plane Crash BREAKING: ब्राजील के ग्रैमाडो में घर में जा घुसा Plane, 10 से ज्यादा लोगों की मौत की आशंका