Jawan Box Office Collection Day 39: 1 महीने बाद भी गदर मचा रही शाहरुख की फिल्म, 39वें दिन की कमाई से लेकर आई सुनामी 

Jawan Box Office Collection Day 39: पिछले 39 दिनों से जवान लगातार सिनेमाघरों में अच्छे आंकड़ों के साथ बनी हुई है और आने वाले दिनों में भी यह आंकड़ा कम होता नहीं दिखाई दे रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Jawan Box Office Collection Day 39: जानें जवान का 39वें दिन का कलेक्शन
नई दिल्ली:

Jawan Box Office Collection Day 39: पठान के बाद शाहरुख खान की फिल्म जवान ने भी हर तरफ हंगामा मचा कर रख दिया है. फिल्म ने देश ही नहीं दुनियाभर में ऐसी धुआंधार कमाई की नए-नए रिकॉर्ड कायम कर दिए. पिछले 39 दिनों से जवान लगातार सिनेमाघरों में अच्छे आंकड़ों के साथ बनी हुई है और आने वाले दिनों में भी यह आंकड़ा कम होता नहीं दिखाई दे रहा है. आज हम आपको फिल्म के 39वें दिन का कलेक्शन बताने जा रहे हैं. कितना रहा शाहरुख की फिल्म जवान का 39वें दिन यानी रविवार का कलेक्शन चलिए जानते हैं. 

जवान का 39वें दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

जवान ने बॉक्स ऑफिस पर अपने पहले 38 दिनों में अच्छा प्रदर्शन किया और भारत में लगभग 633.74 करोड़ की कमाई की. यहां जवान का 39वें दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन और ऑक्यूपेंसी है. बता दें कि जवान ने अपने उनतीसवें दिन (शुरुआती अनुमान) सभी भाषाओं में भारत में 2.10 करोड़ की कमाई की. इसी के साथ फिल्म भारत में कुल अब तक 635.84 करोड़ का बिजनेस कर चुकी हैं. रविवार, 15 अक्टूबर 2023 को जवान की कुल हिंदी ऑक्यूपेंसी 15.64% थी.

1200 करोड़ के पास पहुंची जवान 

बात करें वर्ल्डवाइड की तो जवान जल्द ही 1200 करोड़ के आंकड़े को छूने वाली है. जानकारी के लिए बता दें कि जवान में शाहरुख खान के अलावा नयनतारा, विजय सेतुपति, रिद्धि डोगरा मुख्य भूमिका में हैं. वहीं दीपिका पादुकोण के कैमियो रोल को भी फिल्म में खूब सराहा गया है. शाहरुख खान अब जल्द ही राजकुमारी हिरानी की फिल्म 'डंकी' में नजर आने वाले हैं. 

Featured Video Of The Day
New Orleans Attack में Victims की पहचान और जानकारी सामने आई | Top International Media Headlines