Jawan Box Office Collection day 38: पिछले 38 दिनों से शाहरुख खान की जवान बॉक्स ऑफिस पर टिक कर लगातार कमाई कर रही है. जहां हर वीकेंड फिल्म की कमाई में उछाल देखने को मिलता है तो वहीं फैंस के बीच किंग खान की बादशाहत फैंस को हर दिन फिल्म देखने को मजबूर कर देती है. इसी के कारण फिल्म की कमाई भारत में 650 करोड़ की तरफ तो दुनियाभर में 1200 करोड़ की कमाई करने के लिए पूरा जोर लगाती हुई दिख रही है. इसका अंदाजा 38 दिनों के कलेक्शन को देखकर आसानी से लगाया जा सकता है. तो आइए आपको बताते हैं 38 दिनों में फिल्म ने कितनी कमाई हासिल कर ली है.
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सचनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, जवान ने 38वें दिन 1.75 करोड़ की कमाई बॉक्स ऑफिस पर हासिल कर ली है, जो बीते कई दिनों से करोड़ों से लाखों पर पहुंच गई थी. हालांकि 13 अक्टूबर को सिनेमा डे का प्रॉफिट जवान को ही नहीं फिल्मों को खूब हुआ है. अब भारत में 37 दिनों में जवान का कलेक्शन 633.78 करोड़ हो गया है. वर्ल्डवाइड बॉक्स 1132.13 करोड़ और इंडिया ग्रॉस 750 करोड़ की कमाई कर ली है. .
37 दिन की कमाई देखें तो पहले हफ्ते 389.88 करोड़, दूसरे हफ्ते 136.1 करोड़, तीसरे हफ्ते 55.92 करोड़, चौथे हफ्ते 35.63 करोड़ और पांचवे हफ्ते 9.71 करोड़ की कमाई हासिल की. इसके बाद 37वें दिन जवान ने 4.79 करोड़ की कमाई अपने नाम की थी, जो कि बीते कुछ दिनों से कई ज्यादा थी. इसका कारण 13 अक्टूबर को मनाया गया सिनेमा डे था, जिसके चलते फिल्मों की टिकट 99 रुपए तक हो गई थी.