Jawan Box Office Collection Day 36: करोड़ों से लाखों पर पहुंची शाहरुख खान की जवान की कमाई, 36वें दिन आया चौंकाने वाला आंकड़ा

Jawan Box Office Collection day 36: 36 दिनों में ही क्या जवान की क्रेज खत्म हो गया है ऐसा शाहरुख खान की फिल्म के चौंकाने वाले आंकड़े को देखकर कहा जा सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Jawan Box Office Collection day 36 जवान ने कर ली इतनी कमाई
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
Jawan Box Office Collection Day 36
जवान बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 36
36 दिनों में जवान ने कर ली इतनी कमाई
नई दिल्ली:

Jawan Box Office Collection day 36: 11 अगस्त को रिलीज हुई सनी देओल की गदर 2 का कलेक्शन 60 दिन बाद भी बॉक्स ऑफिस पर देखने को मिला था. जबकि फिल्म जी5 पर रिलीज हो चुकी है. वहीं 7 सितंबर को रिलीज हुई शाहरुख खान की जवान बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड बनाने के बावजूद 36 दिनों में करोड़ से लाख पर कमाई पहुंच गई है. ऐसा हम नहीं बल्कि सामने आए आंकड़े कह रहे हैं, जो कि चौंकाने वाले हैं. तो आइए आपको बताते हैं 36 दिनों में फिल् का कलेक्शन कितना हुआ है.  

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सचनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, जवान ने 36वें दिन 80 लाख की कमाई बॉक्स ऑफिस पर की है, जिसके बाद भारत में 36 दिनों में की कमाई बॉक्स ऑफिस पर 627.45 करोड़ ही हो पाई है. वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस की बात करें तो दुनियाभर में 1122 करोड़ और इंडिया ग्रॉस 744 करोड़ तक पहुंच गया है. 

35 दिन की कमाई देखें तो पहले हफ्ते कुल कलेक्शन 389.88 करोड़ जवान ने किया था. इसके बाद दूसरे हफ्ते 136.1 करोड़ की कमाई हासिल की. तीसरे हफ्ते यह 55.92 करोड़ हो गया. वहीं चौथे हफ्ते जवान ने केवल 35.63 करोड़ की कमाई हासिल की. इसके बाद 30वें दिन 1.14 करोड़, 31वें दिन 2.35 करोड़, 32वें दिन 2.96 करोड़, 33वें दिन 94 लाख, 34वें दिन 88 लाख और 35वें दिन 80 लाख का कलेक्शन फिल्म ने किया है. 

Advertisement

बता दें, 13 अक्टूबर को सिनेमा दिवस होने के चलते टिकट 99 रुपए में मिलेंगी, जिसका असर फिल्मों के कलेक्शन पर देखने को मिल सकता है. 
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Jammu Kashmir Encounter: Tral में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़, दो से तीन आतंकी होने की आशंका