Jawan Box Office Collection Day 35: नहीं रुक रही जवान की कमाई, 35वें दिन भी कर ली शाहरुख खान की फिल्म ने इतनी कमाई

Jawan Box Office Collection day 35: जवान को महीनेभर से ज्यादा रिलीज हुए हो गया है और गदर 2 की तरह अब भी फिल्म की लगातार कमाई जारी है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Jawan Box Office Collection Day 35 जवान ने 35 दिनों में की इतनी कमाई
नई दिल्ली:

Jawan Box Office Collection day 35: 7 सितंबर को रिलीज हुई शाहरुख खान की जवान को अब महीनेभर से ज्यादा हो गया है. लेकिन फिल्म की कमाई रुकने का नाम नहीं ले रही है. वीकेंड पर जहां फिल्म के कलेक्शन में उछाल आता है तो वहीं वीकडेज में भी फिल्म अच्छा कलेक्शन कर लेती है. इतना ही नहीं नई फिल्मों के रिलीज के बावजूद इनसे अच्छा कलेक्शन करती फिल्म नजर आ रही है. तभी तो जवान का भारत में कलेक्शन 600 करोड़ पार और दुनियाभर में 1100 करोड़ पार हो गया है, जिसके बाद सबसे ज्यादा कमाई करने वाली अब तक की फिल्म जवान हो गई है, जो कि गुड न्यूज से कम नहीं है. 

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सचनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, जवान ने 35वें दिन 1 करोड़ की कमाई फिल्म ने की है, जिसके बाद भारत में 35 दिनों में की कमाई बॉक्स ऑफिस पर 627.05 करोड़ हो गई है. वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस की बात करें तो दुनियाभर में 1118 करोड़ और इंडिया ग्रॉस 742 करोड़ हो गया है. 

खुफिया मूवी रिव्यू

Advertisement

34 दिन की कमाई देखें तो पहले हफ्ते कुल कलेक्शन 389.88 करोड़ जवान ने किया था. इसके बाद दूसरे हफ्ते 136.1 करोड़ की कमाई हासिल की. तीसरे हफ्ते यह 55.92 करोड़ हो गया. वहीं चौथे हफ्ते जवान ने केवल 35.63 करोड़ की कमाई हासिल की. इसके बाद 30वें दिन 1.14 करोड़, 31वें दिन 2.35 करोड़, 32वें दिन 2.96 करोड़, 33वें दिन 1.05 करोड़ और 34वें दिन 1.02 करोड़ का कलेक्शन जवान ने अब तक हासिल किया है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Child Marriage Free India: Uttarakhand के CM Pushkar Singh Dhami बाल विवाह के खिलाफ खड़े हैं