Jawan Box Office Collection Day 34: 34 दिन में भारत में बजट की दोगुनी तो दुनियाभर में चार गुना की है जवान ने कमाई, देखें कलेक्शन

Jawan Box Office Collection day 34: 300 करोड़ के बजट में बनी जवान ने 34 दिनों में बजट से दोगुनी कमाई भारत में और दुनिया भर में चार गुना कमाई कर ली है, जो कि रिकॉर्ड ब्रेकिंग है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
Jawan Box Office Collection Day 34 जवान ने 34 दिनों में की इतनी कमाई
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
Jawan Box Office Collection Day 34
34 दिनों में जवान ने कर ली इतनी कमाई
शाहरुख खान की जवान की रिकॉर्ड तोड़ कमाई जारी
नई दिल्ली:

Jawan Box Office Collection day 34:300 करोड़ के बजट में बनी शाहरुख खान, नयनतारा और विजय सेतुपति की जवान की बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई शुरु से ही देखने को मिली है. वहीं 34 दिनों में लगातार कलेक्शन ने फैंस का ध्यान भी खींचा है. हालांकि इन दिनों में बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में गिरावट देखने को मिली. लेकिन अब भी सिनेमाघरों में फैंस शाहरुख खान की जवान के दीवाने हैं. तो आइए आपको बताते हैं 34 दिनों में कितनी कमाई दुनियाभर और भारत में फिल्म ने वसूल कर ली है. 

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सचनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, जवान ने 34वें दिन 1 करोड़ की कमाई हासिल की है, जिसके बाद भारत में 34 दिनों में जवान की कमाई बॉक्स ऑफिस पर 626.03 करोड़ हो गई है. वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस की बात करें तो दुनियाभर में 1117 करोड़ और इंडिया ग्रॉस 741 करोड़ हो गया है. 

34 दिन की कमाई देखें तो पहले दिन 75 करोड़, दूसरे दिन 53.23 करोड़, तीसरे दिन 77.83 करोड़, चौथे दिन 80.1 करोड़, पांचवे दिन 32.92 करोड़, छठे दिन 26 करोड़, सातवें दिन 23.2 करोड़ और आठवें दिन 21.6 करोड़ की कमाई के बाद पहले हफ्ते का कुल कलेक्शन 389.88 करोड़ हुआ. फिर नौंवे दिन 19.1 करोड़, 10वें दिन 31.8 करोड़, 11वें दिन 36.85 करोड़, 12वें दिन 16.25 करोड़, 13वें दिन 14.4 करोड़, 14वें दिन  9.6 करोड़ और 15वें दिन 8.1 करोड़ का कलेक्शन करके दूसरे हफ्ते 136.1 करोड़ की कमाई हासिल की. 

Advertisement

खुफिया मूवी रिव्यू

Advertisement

16वें दिन 7.6, 17वें दिन 12.25 करोड़, 18वें दिन 14.95 करोड़, 19वें दिन 5.4 करोड़, 20वें दिन 4.9 करोड़, 21वें दिन 4.85 करोड़ और 22वें दिन 5.97 करोड़ का कलेक्शन करके तीसरे हफ्ते 55.92 करोड़ की कमाई हासिल की.

Advertisement

 इसके बाद 23वें दिन 5.05 करोड़, 24वें दिन 8.5 करोड़, 25वें दिन 9.37 करोड़, 26वें दिन 6.85 करोड़, 27वें दिन 2.05, 28वें दन 1.95 करोड़ और 29वें दिन 1.86 करोड़ का कलेक्शन करके चौथे हफ्ते जवान ने 35.63 करोड़ की कमाई हासिल की है. वहीं 30वें दिन 1.14 करोड़, 31वें दिन 2.35 करोड़, 32वें दिन 2.96 करोड़, 33वें दिन 1.05 करोड़ का कलेक्शन जवान ने हासिल किया है. 


 

Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension : Jammu से Rajasthan तक Chinese Bomb की तरह Fail हुआ Pakistan Drone