Jawan Box Office Collection Day 31: 31वें दिन जवान का शुरु हुआ वीकेंड राज, पांचवे शनिवार कर ली इतनी कमाई

Jawan Box Office Collection day 31: जवान ने पांचवे शनिवार फिर एक बार बॉक्स ऑफिस पर छलांग लगाई है, जो कि वीकडेज के मुकाबले ज्यादा है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Jawan Box Office Collection day 31: 31 दिनों में की इतनी कमाई
नई दिल्ली:

Jawan Box Office Collection day 31: सनी देओल की गदर 2 के 55 दिन बाद ओटीटी पर रिलीज होने के बाद अब जवान की चर्चा हर तरफ है क्योंकि शाहरुख खान की फिल्म को रिलीज हुए 31 दिन बीत चुके हैं, जिसके बावजूद बॉक्स ऑफिस कलेक्शन वीकेंड पर बढ़ रहा है. वहीं वीकडेज में भी जवान लगातार कमाई कर रही है. हालांकि फुकरे 3 और इस हफ्ते रिलीज हुई मिशन रानीगंज को भी दर्शक पसंद कर रहे हैं, जिसके चलते आंकड़े में थोड़ा बदलाव देखने को मिला है. तो आइए आपको दिखाते हैं फिल्म ने 31वें दिन कितनी कमाई कर ली है. 

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सचनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, जवान ने 31वें दिन 2.10 करोड़ की कमाई की है, जिसके चलते भारत में 31 दिनों में जवान का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 620.78 करोड़ हो गया है. वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस की बात करें तो दुनियाभर में 1106 करोड़ और इंडिया ग्रॉस 735 करोड़ जवान ने हासिल कर लिया है. हालांकि प्रॉफिट के मकाबले में जवान अभी भी गदर 2 से पीछे है क्योंकि 60 करोड़ के बजट में सनी देओल की फिल्म ने 525 करोड़ की कमाई की थी.

Advertisement

महीनेभर की कमाई देखें तो पहले दिन 75 करोड़, दूसरे दिन 53.23 करोड़, तीसरे दिन 77.83 करोड़, चौथे दिन 80.1 करोड़, पांचवे दिन 32.92 करोड़, छठे दिन 26 करोड़, सातवें दिन 23.2 करोड़ और आठवें दिन 21.6 करोड़ की कमाई के बाद पहले हफ्ते का कुल कलेक्शन 389.88 करोड़ हुआ. फिर नौंवे दिन 19.1 करोड़, 10वें दिन 31.8 करोड़, 11वें दिन 36.85 करोड़, 12वें दिन 16.25 करोड़, 13वें दिन 14.4 करोड़, 14वें दिन  9.6 करोड़ और 15वें दिन 8.1 करोड़ का कलेक्शन करके दूसरे हफ्ते 136.1 करोड़ की कमाई हासिल की. वहीं 16वें दिन 7.6, 17वें दिन 12.25 करोड़, 18वें दिन 14.95 करोड़, 19वें दिन 5.4 करोड़, 20वें दिन 4.9 करोड़, 21वें दिन 4.85 करोड़ और 22वें दिन 5.97 करोड़ का कलेक्शन करके तीसरे हफ्ते 55.92 करोड़ की कमाई हासिल की. इसके बाद 23वें दिन 5.05 करोड़, 24वें दिन 8.5 करोड़, 25वें दिन 9.37 करोड़, 26वें दिन 6.85 करोड़, 27वें दिन 2.05, 28वें दन 1.95 करोड़ और 29वें दिन 1.86 करोड़ का कलेक्शन करके चौथे हफ्ते जवान ने 35.63 करोड़ की कमाई हासिल की है. वहीं 30वें दिन 1.15 करोड़ का कलेक्शन किया था. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mohali Building Collapse News: Basement में अवैध खुदाई से ढह गई बहुमंज़िला इमारत