Jawan Box Office Collection Day 30: गदर 2 नहीं बॉक्स ऑफिस पर अब जवान का राज, 30 दिनों में कर ली इतनी कमाई

Jawan Box Office Collection day 30: गदर 2 के ओटीटी पर रिलीज होने के बाद अब जवान का राज बॉक्स ऑफिस पर दिख रहा है. हालांकि फुकरे 3 भी कमाई के मामले में हर दिन टक्कर दे रही है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
Jawan Box Office Collection Day 30 जवान ने 30 दिनों में इतनी की कमाई
नई दिल्ली:

Jawan Box Office Collection day 30: 11 अगस्त को रिलीज हुई सनी देओल की गदर 2 55 दिन बाद बॉक्स ऑफिस से विदा हो चुकी है और ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर 6 अक्टूबर को रिलीज होने के बाद धूम मचा रही है. हालांकि सिनेमाघरों में भी फिल्म ने जबरदस्त कमाई करते हुए रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. लेकिन जवान से भारत और वर्ल्डवाइड कमाई के मामले में पीछे छूट गई है, जो कि देखने लायक है. वहीं अब गदर 2 के हटने के बाद शाहरुख खान की जवान की लगातार कमाई में कितना प्रॉफिट होगा. यह तो बाद की बात है. लेकिन इन 30 दिनों में जवान ने कितना कलेक्शन कर लिया है यह हम आपको बताते हैं...

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सचनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, जवान ने 30वें दिन 1.30 करोड़ की कमाई हासिल की है. इसके चलते भारत में 30 दिनों में जवान का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 618.83 करोड़ हो गया है.  वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस की बात करें तो दुनियाभर में 1104 करोड़ और इंडिया ग्रॉस 733.6 करोड़ हो गया है. इसमें ओवरसीज कमाई 370 करोड़ है.  

29 दिन की कमाई देखें तो पहले दिन 75 करोड़, दूसरे दिन 53.23 करोड़, तीसरे दिन 77.83 करोड़, चौथे दिन 80.1 करोड़, पांचवे दिन 32.92 करोड़, छठे दिन 26 करोड़, सातवें दिन 23.2 करोड़ और आठवें दिन 21.6 करोड़ की कमाई के बाद पहले हफ्ते का कुल कलेक्शन 389.88 करोड़ हुआ. फिर नौंवे दिन 19.1 करोड़, 10वें दिन 31.8 करोड़, 11वें दिन 36.85 करोड़, 12वें दिन 16.25 करोड़, 13वें दिन 14.4 करोड़, 14वें दिन  9.6 करोड़ और 15वें दिन 8.1 करोड़ का कलेक्शन करके दूसरे हफ्ते 136.1 करोड़ की कमाई हासिल की. वहीं 16वें दिन 7.6, 17वें दिन 12.25 करोड़, 18वें दिन 14.95 करोड़, 19वें दिन 5.4 करोड़, 20वें दिन 4.9 करोड़, 21वें दिन 4.85 करोड़ और 22वें दिन 5.97 करोड़ का कलेक्शन करके तीसरे हफ्ते 55.92 करोड़ की कमाई हासिल की. इसके बाद 23वें दिन 5.05 करोड़, 24वें दिन 8.5 करोड़, 25वें दिन 9.37 करोड़, 26वें दिन 6.85 करोड़, 27वें दिन 2.05, 28वें दन 1.95 करोड़ और 29वें दिन 1.86 करोड़ का कलेक्शन करके चौथे हफ्ते जवान ने 35.63 करोड़ की कमाई हासिल की है. 

Advertisement

खुफिया मूवी रिव्यू

Advertisement

बता दें, 300 करोड़ के बजट में बनी जवान ने जहां दोगुनी कमाई भारत में कर ली है तो वहीं 60 करोड़ के बजट में बनी गदर 2 ने आठ गुना कमाई करके प्रॉफिट तगड़ा हासिल किया है.  

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025: साध्वी भुवनेश्वरी गिरी का युवाओं को संदेश, 'हैलो-हाय छोड़िए, अब प्रणाम बोलिए'