Jawan Box Office Collection Day 27: शाहरुख खान की जवान हासिल करेगी नया आयाम, 27वें दिन कमा ली इतनी कमाई

Jawan Box Office Collection Day 27: जवान की कमाई दुनियाभर में 1100 करोड़ होने वाली है. लेकिन 27वें दिन शाहरुख खान की फिल्म की कमाई में गिरावट आई है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Jawan Box Office Collection Day 27 जवान ने 27वें दिन की सबसे कम कमाई
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • Jawan Box Office Collection Day 27
  • जवान ने 27वें दिन की इतनी कमाई
  • 1100 करोड़ की तरफ बढ़ी जवान की कमाई
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
नई दिल्ली:

Jawan Box Office Collection day 27: 7 सितंबर को रिलीज हुई शाहरुख खान, नयनतारा और विजय सेतुपति की जवान ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर ली है. जहां भारत में फिल्म 600 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन जवान ने हासिल कर लिया है तो वहीं दुनियाभर में 1100 करोड़ की कमाई की तरफ बढ़ती हुई नजर आ रही है. लेकिन अब जवान के कलेक्शन में गिरावट नजर आ रही है, जिसे देखकर फैंस को हैरानी होने वाली है. इतना ही नहीं 27वें दिन रिलीज से अब तक की सबसे कम कमाई की है. तो चलिए आपको बताते हैं कि 27वें दिन कितनी कमाई की है.  

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सचनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, जवान ने 2.50 करोड़ का कलेक्शन  हासिल किया, जो कि अब तक का सबसे कम कलेक्शन किया. वहीं अब भारत में जवान का कलेक्शन 614.17 करोड़ का कलेक्शन हो गया है. दुनियाभर में यह आंकड़ा 1095 करोड़ पार हो गया है, जो कि 1100 करोड़ होने की तरफ बढ़ गई है. इंडिया ग्रॉस देखें तो यह 726.85 करोड़ है. वहीं इतनी कमाई हासिल करने वाली हिंदी सिनेमा की पहली फिल्म जवान बन गई है.

Advertisement

26 दिनों में कमाई देखें तो पहले दिन 75 करोड़, दूसरे दिन 53.23 करोड़, तीसरे दिन 77.83 करोड़, चौथे दिन 80.1 करोड़, पांचवे दिन 32.92 करोड़, छठे दिन 26 करोड़, सातवें दिन 23.2 करोड़ और आठवें दिन 21.6 करोड़ की कमाई के बाद पहले हफ्ते का कुल कलेक्शन 389.88 करोड़ हुआ. फिर नौंवे दिन 19.1 करोड़, 10वें दिन 31.8 करोड़, 11वें दिन 36.85 करोड़, 12वें दिन 16.25 करोड़, 13वें दिन 14.4 करोड़, 14वें दिन  9.6 करोड़ और 15वें दिन 8.1 करोड़ का कलेक्शन करके दूसरे हफ्ते 136.1 करोड़ की कमाई हासिल की. वहीं 16वें दिन 7.6, 17वें दिन 12.25 करोड़, 18वें दिन 14.95 करोड़, 19वें दिन 5.4 करोड़, 20वें दिन 4.9 करोड़, 21वें दिन 4.85 करोड़ और 22वें दिन 5.97 करोड़ का कलेक्शन करके तीसरे हफ्ते 55.92 करोड़ की कमाई हासिल की. इसके बाद 23वें दिन 5.05 करोड़, 24वें दिन 8.5 करोड़, 25वें दिन 9.37 करोड़, 26वें दिन 6.85 करोड़ की कमाई फिल्म ने अब तक कर ली है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
NCERT का 64 साल पुराना झूठ? Akbar 'The Great' नहीं, क्रूर हत्यारा था? | Shubhankar Mishra