Jawan Box Office Collection Day 24: सैटरडे को फिर चला शाहरुख खान की जवान का चाबुक, वीकेंड पर होगी 600 करोड़ पार!

Jawan Box Office Collection day 24: पठान के बाद अब जवान का कलेक्शन शाहरुख खान फैंस को खुश करने वाला है. क्योंकि चौथे वीकेंड पर यह फिल्म 600 करोड़ पार हो जाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Jawan Box Office Collection day 24 जवान ने 24वें दिन की इतनी कमाई
नई दिल्ली:

Jawan Box Office Collection day 24: शाहरुख खान की पठान के बाद जवान को साल 2023 में फैंस का खूब प्यार मिल रहा है. ऐसा हम नहीं बल्कि फिल्म का हर दिन बढ़ता आंकड़ा और वीकेंड पर लगने वाली छलांग कहती दिख रही है. जहां भारत में चौथे वीकेंड पर जवान 600 करोड़ की कमाई अपने नाम कर लेगी तो वहीं दुनियाभर में यह 1100 करोड़ की ओर बढ़ता दिखाई देगा. इसी बीच शनिवार यानी 24वें दिन का आंकड़ा सामने आ गया है, जो कि वीकडेज के मुकाबले एक बार फिर वीकेंड पर ज्यादा देखने को मिला है. इसके चलते जवान के कलेक्शन में भी उछाल आया है, जो कि फैंस के लिए किसी गुडन्यूज से कम नहीं है.  

24वें दिन बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सचनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, जवान ने 9.25 करोड़ का कलेक्शन अपने नाम किया है, जिसके बाद भारत में फिल्म की कमाई 596.20 करोड़ हो गई है. वहीं दुनियाभर में यह आंकड़ा 1055 करोड़ पार हो गया है. इंडिया ग्रॉस देखें तो यह 705.05 करोड़ है, जिसके बाद गदर 2 और पठान काफी पीछे छूट चुकी है और जवान सबसे ज्यादा कमाई वाली पहली फिल्म बन गई है. 

23 दिनों में कमाई देखें तो पहले दिन 75 करोड़, दूसरे दिन 53.23 करोड़, तीसरे दिन 77.83 करोड़, चौथे दिन 80.1 करोड़, पांचवे दिन 32.92 करोड़, छठे दिन 26 करोड़, सातवें दिन 23.2 करोड़ और आठवें दिन 21.6 करोड़ की कमाई के बाद पहले हफ्ते का कुल कलेक्शन 389.88 करोड़ हुआ. फिर नौंवे दिन 19.1 करोड़, 10वें दिन 31.8 करोड़, 11वें दिन 36.85 करोड़, 12वें दिन 16.25 करोड़, 13वें दिन 14.4 करोड़, 14वें दिन  9.6 करोड़ और 15वें दिन 8.1 करोड़ का कलेक्शन करके दूसरे हफ्ते 136.1 करोड़ की कमाई हासिल की. वहीं 16वें दिन 7.6, 17वें दिन 12.25 करोड़, 18वें दिन 14.95 करोड़, 19वें दिन 5.4 करोड़, 20वें दिन 4.9 करोड़, 21वें दिन 4.85 करोड़ और 22वें दिन 5.97 करोड़ का कलेक्शन करके तीसरे हफ्ते 55.92 करोड़ की कमाई हासिल की. इसके बाद 23वें दिन फिल्म ने 5.05 करोड़ की कमाई अपने नाम की. 

Advertisement

बता दें, जवान को हिंदी समेत साउथ की अन्य भषाओं में भी रिलीज किया गया था. लेकिन हिंदी का कलेक्शन सबसे ज्यादा देखने को मिला. जबकि साउथ में जवान की कमाई करोड़ों से लाखों पर आ गई है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Anant Singh Attacked: Bihar में Gangwar...देख रही है सरकार? | NDTV India